भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. केंद्रीय बैंक ने लगातार भुगतान का हवाला देते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी, 2024 से नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. यह समयसीमा 15 मार्च 2024 को समाप्त हो रही है. 16 फरवरी, 2024 को RBI ने पेटीएम ग्राहकों को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में जानकारी देते हुए FAQ जारी किए. इन FAQ के पता चलता है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ऐसी कई सेवाएं हैं जो आप 15 मार्च 2024 के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं
पेटीएम पेमेंट्स बैंक से निकाल सकते हैं पैसे
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खाते में पड़ी राशि का आप इस्तेमाल कर सकते हैं. आप उस राशि को निकाल सकते हैं या ट्रांसफर कर सकते हैं. इसी प्रकार, आप अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके अपने खाते में उपलब्ध राशि तक पैसे निकालना या ट्रांसफर करना जारी रख सकते हैं.
मिलता रहेगा रिफंड
15 मार्च, 2024 के बाद भी आपके खाते में रिफंड, कैशबैक, साझेदार बैंकों से स्वीप-इन या ब्याज आते रहेंगे.
जारी रहेगा ऑटो डिडक्शन
अगर आपने बिजली का बिल या ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिए ऑटो डिडक्शन का विकल्प चुना है तो आपके खाते में पैसे रहने तक आपके खाते से पैसे कटते रहेंगे. हालांकि, 15 मार्च 2024 के बाद आपके खातों में क्रेडिट या जमा की अनुमति नहीं होगी.
बंद कर सकते हैं वॉलेट
आप अपने वॉलेट को बंद करने के लिए इसके बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और फुल केवाईसी वॉलेट के मामले में शेष राशि को किसी अन्य बैंक में ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक से संपर्क कर सकते हैं.
टोल का भुगतान
आप उपलब्ध शेष राशि तक टोल का भुगतान करने के लिए अपने FASTag का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं. हालांकि, 15 मार्च, 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की ओर से जारी किए गए FASTags में कोई और फंडिंग या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह सुझाव दिया जाता है कि आप किसी भी असुविधा से बचने के लिए 15 मार्च, 2024 से पहले किसी अन्य बैंक द्वारा जारी किया गया नया FASTag खरीद लें. आप अपने खाते में उपलब्ध शेष राशि तक यूपीआई/आईएमपीएस के माध्यम से पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से अपना पैसा निकाल सकते हैं.