Paytm Layoff news: अपनी लागत को कम करने लिए Paytm कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. मौजूदा वित्त वर्ष में पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) अपने कर्मचारियों की संख्या में करीब 15-20 फीसदी की कटौती कर सकती है. बढ़ते घाटे को कम करने के लिए कंपनी यह कदम उठाने का सोच रही है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 5,000-6,300 कर्मचारियों की कटौती करके कंपनी 400-500 करोड़ रुपये बचाना चाहती है.
बढ़ी प्रति कर्मचारी औसत लागत
FY23 में, कंपनी के पेरोल पर औसतन 32,798 कर्मचारी थे. इसमें से 29,503 सक्रिय रूप से काम कर रहे थे. इस लिहाज से कंपनी की प्रति कर्मचारी औसत लागत 7.87 लाख रुपये थी. FY24 के लिए, कुल कर्मचारी लागत साल-दर-साल 34 प्रतिशत बढ़कर 3,124 करोड़ रुपये हो गई. इसकी प्रति कर्मचारी औसत लागत बढ़कर 10.6 लाख रुपये हो गई है.
पहले ही शुरू कटौती
रिपोर्ट बताती है कि कटौती की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. अपने परिचालन को ठीक करने और लागत में कटौती करने के लिए दिसंबर में 1,000 से अधिक कर्मचारियों को हटा दिया गया है. FY24 के लिए कर्मचारियों की सटीक संख्या का अभी खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने हाल ही में कहा था कि कहा कि टेक्नोलॉजी, बिक्री और वित्तीय सेवाओं में निवेश के चलते कर्मचारी लागत में वृद्धि हुई है. इन क्षेत्रों में निवेश जारी रखते हुए, कंपनी आगे अन्य विभागों में लागत में कटौती करने की योजना बना रही है.
खराब वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी ठीक नहीं रहा है. जनवरी-मार्च तिमाही में 550 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. जबकि पिछले साल यह 168 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में काम-काज से राजस्व साल-दर-साल 3 फीसद गिरकर 2,267 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की मुश्किलें 31 जनवरी को शुरू हुईं, जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था. RBI ने कंपनी को नई जमा स्वीकार करने और क्रेडिट लेनदेन करने से रोक दिया था. इन प्रतिबंधों ने कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजों पर काफी असर डाला है.