Paytm का संचालन करने वाली कंपनी One97 Communication के बोर्ड ने सहयोगी इकाई Paytm Payment Bank यानी PPBL पर रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बीच दोनों के बीच Inter Company Agreement को खत्म करने को मंजूरी दे दी है. One97 Communication ने शुक्रवार को इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों कंपनियों के बीच एक-दूसरे पर निर्भरता कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. कंपनी के निदेशक बोर्ड ने 1 मार्च, 2024 को इन समझौतों को समाप्त करने और शेयरधारक समझौतों में संशोधन को मंजूरी दी.
दरअसल PPBL नियमों का अनुपालन न करने को लेकर RBI की सख्ती का सामना कर रही है. RBI ने PPBL को 15 मार्च के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य साधनों में नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है. One97 Communication ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी और उसकी सहयोगी इकाई PPBL ने PPBL के स्वतंत्र संचालन के प्रति अपने दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं.
एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है, ‘निर्भरता कम करने की इस प्रक्रिया के तहत Paytm और PPBL ने पारस्परिक रूप से Paytm और उसके समूह संस्थाओं के साथ विभिन्न अंतर-कंपनी समझौतों को खत्म करने पर सहमति जताई है.’ इसके अलावा, PPBL के शेयरधारकों ने PPBL के बेहतर संचालन के लिए शेयरधारक समझौते (एसएचए) को सरल बनाने पर भी सहमति जताई है.
Paytm ने पहले घोषणा की थी कि वह अन्य बैंकों के साथ नई साझेदारी पर हस्ताक्षर करेगी और अपने ग्राहकों एवं कारोबारियों को निर्बाध सेवाएं देने के लिए कदम उठाएगी. इसके साथ ही Paytm ने यह बात दोहराई कि Paytm ऐप, Paytm QR, Paytm Sandbox और Paytm Card मशीनें निर्बाध रूप से काम करती रहेंगी. RBI ने PPBL को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य साधनों में नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. बाद में इस समय सीमा को बढ़ाकर 15 मार्च तक कर दिया गया. मुश्किलों में फंसने के बाद पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने पीपीबीएल के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन का पद छोड़ दिया है और निदेशक मंडल का भी पुनर्गठन किया गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।