पिछले कुछ समय से देश में ऑटो इंडस्ट्री में ग्रोथ देखने को मिल रही है, लेकिन जुलाई में इसकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल (PV) की थोक बिक्री जुलाई में 2.5 प्रतिशत घटकर 3,41,510 यूनिट रह गई है. हैरानी की बात यह है कि इस बीच कारों की बिक्री में करीब 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, लिहाजा ये घटकर 96,652 यूनिट रह गई हैं. हालांकि टू व्हीलर गाडि़यों की बिक्री से ऑटो मोबाइल कंपनियों को थोड़ी राहत मिली.
सियाम (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में थोक बिक्री मांग में कमी के अलावा डीलरों को वाहनों की सप्लाई कम करने की वजह से बिक्री में गिरावट आई है. हालांकि उपयोगिता वाहनों ने पैसेंजर व्हीकल की बिक्री को आगे बढ़ाना जारी रखा, पिछले महीने ये 1,88,217 यूनिट रही, जबकि जुलाई 2023 में यह 1,80,831 यूनिट थी, इसमें 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
12 फीसद घटी कारों की बिक्री
सियाम के डेटा के अनुसार कारों की बिक्री जुलाई में 12 प्रतिशत घटकर 96,652 यूनिअ रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 1,09,859 यूनिट थी. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि तिपहिया और दोपहिया वाहनों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन जुलाई 2023 की तुलना में जुलाई 2024 में पैसेंजर व्हीकल और कॉमर्शियल गाडि़यों की बिक्री में कुछ गिरावट आई है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी त्योहारी सीजन के कारण फिर से बिक्री में बढ़ावा देखने को मिलेगा.
मोटरसाइकिल की हुई जमकर बिक्री
आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 12.5 प्रतिशत बढ़कर 14,41,694 यूनिट हो गई, जबकि जुलाई 2023 में यह 12,82,054 यूनिट थी. SIAM के मुताबिक जुलाई 2024 में मोटरसाइकिलों की थोक बिक्री 4.1 प्रतिशत बढ़कर 8,50,489 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने यह 8,17,206 यूनिट थी. पिछले महीने स्कूटर की बिक्री भी 29.2 प्रतिशत बढ़कर 5,53,642 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,28,640 यूनिट थी. इसके अलावा तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री भी भी बढ़त देखने को मिली. ये पिछले साल जुलाई में 56,204 यूनिट से 5.1 प्रतिशत बढ़कर इस साल 59,073 यूनिट हो गई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।