कोविड महामारी के बाद करीब दो साल तक गाडि़यों की जमकर बिक्री हुई, लेकिन इस साल जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. स्थानीय आंकडा़ें के मुताबिक ढाई साल में पहली बार पैसेंजर व्हीकल की बिक्री घटी है. इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि सुस्त मांग और डीलरों के पास ज्यादा स्टॉक के कारण बिक्री कम हुई है. साथ ही ये इस बात का भी संकेत है कि उपभोक्ता खर्च में हुई कमी के चलते इस सेग्मेंट में काफी असर पड़ा है. हालांकि गाडि़यों की बिक्री को लेकर आधिकारिक आंकड़े उद्योग निकाय सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) इस महीने के आखिर में ही जारी किए जाएंगे.
ईटी की ओर से जुटाए गए इंडस्ट्री अनुमानों से पता चलता है कि पिछले महीने स्थानीय बाजार में 344,000-345,900 वाहन बेचे गए, जो जुलाई 2023 में बेची गई 353,000-354,000 यूनिट से लगभग 2.5% कम है. पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में आखिरी बार फरवरी 2022 में गिरावट आई थी. उस समय बिक्री 1.8% घटकर 302,965 यूनिट रह गई थी. अभी डीलर स्टॉक में लगभग 407,000 वाहन हैं. खरीदारी को लेकर ग्राहकों के सुस्त रवैये के चलते बिक्री प्रभावित हुई है.
इन कंपनियों की बिक्री हुई प्रभावित
जुलाई में मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी प्रमुख कार निर्माताओं ने थोक बिक्री में गिरावट दर्ज की है. मारुति की बिक्री एक साल पहले की तुलना में 9.6% गिरकर 137,463 यूनिट रह गई है, जबकि प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंडई ने इसमें 3.3% की गिरावट दर्ज की है, उसने करीब 49,013 यूनिट की बिक्री दर्ज की. टाटा मोटर्स की बिक्री भी 6% गिरकर 44,725 यूनिट रह गई. हालांकि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की बिक्री में इजाफा देखने को मिला. दोनों कंपनियों ने क्रमशः 44% (29,533 यूनिट) और 15% (41,623 यूनिट) की बिक्री वृद्धि दर्ज की. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और महिंद्रा XUV700 जैसे यूटिलिटी वाहनों की मांग के कारण कंपनियों की बिक्री में वृद्धि देखी गई. इसके JSW MG मोटर इंडिया ने भी कम बेस पर बिक्री 35% बढ़ाकर 4,572 यूनिट कर ली.
फेस्टिव सीजन में अच्छी बिक्री की उम्मीद
केरल में ओणम से शुरू होने वाले त्योहारी सीज़न से पहले ही कार निर्माता कंपनियों ने स्टॉक जमा कर लिया है. थोक बिक्री में ज्यादा अंतर आने की उम्मीद नहीं है, लेकिन रिटेल बिक्री के बढ़ने की संभावना है. क्योंकि गाड़ी खरीदने के लिए फेस्टिव सीजन अच्छे माने जाते हैं. इस साल त्योहारी अवधि का पहला चरण चार सप्ताह तक चलेगा, जो 16 सितंबर को समाप्त होगा. अगस्त और सितंबर के दौरान केरल में फेस्टिव सीजन बिक्री वार्षिक ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री का करीब 9% तक योगदान देती है. इससे बाद महाराष्ट्र और फिर देश के उत्तरी भागों में उछाल देखने को मिलता है. इस साल रक्षा बंधन (19 अगस्त), जन्माष्टमी (26 अगस्त) और गणेश चतुर्थी (7 सितंबर) को पड़ रही है. इस अवधि में खुदरा बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।