Pakistan Blocks X: एलन मस्क के भारत दौरे से पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान में एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) को ब्लॉक कर दिया गया है. सोशल मीडिया मंच X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उसे ब्लॉक करने के पीछे की वजह राष्ट्रीय सुरक्षा और निजता बताई गई है. हालांकि पाकिस्तान सरकार इस ऐलान के बाद, पाकिस्तान के सिंध हाई कोर्ट ने सरकार को एक्स पर लगे प्रतिबंध को रद्द करने का निर्देश दिया है.
एलन मस्क की भारत यात्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क इस महीने के अंत में भारत दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान वो पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे. ऐसे में, एक्स को लेकर पाकिस्तान सरकार के इस फैसले को एलन मस्क की भारत यात्रा और उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली मुलाकात से जोड़ कर देखा जा रहा है.
X से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा: पाक जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध हाई कोर्ट ने पाकिस्तान सरकार से एक सप्ताह के भीतर अपना प्रतिबंध हटाने को कहा है. इससे पहले, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने अदालत को सूचित किया था कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म एक्स सरकार के वैध निर्देशों का पालन करने में सक्षम नहीं रहा, जिसके चलते उन्हें एक्स पर प्रतिबंध लगाना पड़ा. पाकिस्तान सरकार ने अपनी सफाई में कहा कि एक्स पर प्रतिबंध लगाना जरूरी था क्योंकि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहा था.
क्या कहा कोर्ट ने? वकील मोइज़ जाफ़री ने सरकार की तरफ से एक्स पर लगाए गए इस प्रतिबंध को कोर्ट में चुनौती दी. जाफरी ने एएफपी को बताया कि सिंध उच्च न्यायालय ने सरकार को निर्णय वापस लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. कोर्ट ने सरकार पर सख्ती दिखाते हुए कहा है कि अगर एक हफ्ते में सरकार ये प्रतिबंध ख़त्म नहीं करती है तो अगली तारीख पर कोर्ट उचित एक्शन ले सकता है.
पाकिस्तानी यूजर्स की क्या है मांग? रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि इसी साल फरवरी में एक्स के पाकिस्तानी उपयोगकर्ताओं ने इसके इस्तेमाल में आ रही दिक्कतों को लेकर शिकायत की थी, तभी से एक्स को बैन किये जाने की बात चल रही थी. हालांकि सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ था. कोर्ट के इस आदेश के बाद अब पाकिस्तान के लोग लगातार एक्स पर से बैन हटाने की मांग कर रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।