कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित मंच चैटजीपीटी का निर्माण करने वाली कंपनी ओपन एआई ने कहा है कि अपदस्थ किए गए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन कंपनी में वापस लौट रहे हैं. कंपनी ने पिछले सप्ताह उन्हें निकालने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी की ओर से मंगलवार देर रात जारी बयान में कहा गया है कि हम सैम ऑल्टमैन को नए प्रारंभिक बोर्ड के जरिये सीईओ के रूप में ओपन एआई में वापस लाने के लिए सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं.
निदेशक मंडल का नेतृत्व सेल्सफोर्स के पूर्व सह-सीईओ ब्रेट टेलर करेंगे, जिन्होंने पिछले साल एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण से पहले ट्विटर के निदेशक मंडल की अध्यक्षता भी की थी. यह निदेशक मंडल उस बोर्ड की जगह लेगा जिसने पिछले सप्ताह ऑल्टमैन को निकाला था. पूर्व अमेरिकी वित्त मंत्री लैरी समर्स और क्वोरा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एडम डी’एंजेलो भी इसमें शामिल होंगे. ओपन एआई के पिछले निदेशक मंडल में भी डी’एंजेलो शामिल थे. उस बोर्ड ने ऑल्टमैन को निकालने के स्पष्ट कारण बताने से इनकार कर दिया था. इसके बाद सप्ताहांत तक कंपनी में आंतरिक संघर्ष उत्पन्न हो गया और स्टार्टअप के निवेशकों पर बाहरी दबाव बढ़ गया.
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नवनियुक्त सदस्यों के साथ बोर्ड का ढांचा बदलेगा या नहीं. कंपनी की ओर से गत शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि ओपन एआई का नेतृत्व करने की आल्टमैन की क्षमता पर अब बोर्ड को भरोसा नहीं है. ओपन एआई की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती को तत्काल प्रभाव से अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया था.
Published - November 23, 2023, 01:51 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।