OpenAI लगातार अपने चैटजीपीटी काे अपडेट कर रहा है. इसी कड़ी में GPT-4o को हाल ही में लॉन्च किया गया था, जिसका एक्सेस चुनिंदा यूजर्स तक है. यह मॉडल भारत में भी उपलब्ध होगा, धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जा रहा है. कंपनी के नवीनतम फ्लैगशिप-ग्रेड एआई मॉडल ने चैटबॉट की क्षमता का विस्तार किया है, जिसके चलते ये इंसानों की तरह आसानी से प्रतिक्रिया दे सकता है. अभी के लिए यूजर्स को एआई मॉडल सीमित पहुंच के साथ मिल रहा है. इसमें ऑडियो और वीडियो सुविधाएं उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि लोग इसके टेक्स और वेब सर्च फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं.
कंपनी एआई मॉडल को धीरे-धीरे जारी कर रही है. ऐसे में हर किसी को इसका उपयोग करने में कुछ हफ्ते लगेंगे. उपयोगकर्ताओं को इस अपडेटेड एआई को हासिल करने के लिए उनके पास OpenAI अकाउंट होना चाहिए. एक बार GPT-4o उपलब्ध हो जाने पर यूजर्स को वेबसाइट खोलने पर एक मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा कि वे अब इसे सीमित क्षमता में एक्सेस कर सकते हैं. अभी के लिए GPT 4o का रोलआउट ब्राउज़र वर्जन और डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप्स के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. रिपोर्टों के अनुसार कई यूजर्स अभी तक iOS या Android पर GPT 4o नहीं देख पाएं हैं. OpenAI आने वाले हफ्तों में डेस्कटॉप ऐप को अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है.
पहले से ज्यादा कारगर है अपडेटेड वर्जन
जो यूजर्स GPT 4o वर्जवन चुनने में सक्षम हैं, वे पेड और फ्री दोनों वर्जन के बीच परिवर्तनों का अनुभव कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आपके पास GPT 4o है तो अब आप एनालिटिकल लिए फ़ाइलें भेज सकेंगे. ये फोटो, वीडियो या पीडीएफ़ भी हो सकते हैं. आप इससे कंटेंट कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं. GPT-3.5 की तुलना में GPT 4o उत्तरों को बेहतर फॉरमेट में दिखाता है और एक बार में कई चरण पूरे नहीं करता है. इसमें ‘रोबोटिक’ भाषा का उपयोग काफी कम हो गया है. इसका सबसे बड़ा अपग्रेड यह है कि यह मॉडल आपको नवीनतम जानकारी देने के लिए वेब पर सर्च कर सकता है.