चीन की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों वनप्लस (OnePlus) और रियलमी (Realme) ने भारत में अपने टेलीविजन का उत्पादन और उनकी बिक्री बंद करने का फैसला किया है. सूत्रों का कहना है कि दोनों चीनी कंपनियां देश में अपना स्मार्टफोन कारोबार बनाए रखेंगी. वहीं चीन की Xiaomi भारत के टेलीविजन बाजार में लगातार आगे बढ़ रही है.
वनप्लस और रियलमी द्वारा टीवी श्रेणी में प्रतिस्पर्धी कीमत और ऑफर्स पेश करने की वजह से दर्शक काफी उत्साहित थे. लेकिन हाल के दिनों मतें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के कारण भारत में स्मार्ट टीवी की मांग लगातार बढ़ रही है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस और रियलमी ने टेलीविजन बाजार में सेल चैनल और ब्रांडिंग पर काफी पैसा निवेश किया है. टीवी के बाजार में पुराने समय के एलजी, सैमसंग, सोनी और पैनासोनिक के साथ ही साथ चीन के नए खिलाडि़यों शाओमी और टीसीएल आदि का दबदबा है. इसके अलावा घरेलू वीयू, थॉमसन (ब्रांड लाइसेंसिंग के तहत) जैसे ब्रांड्स की भी प्रमुख उपस्थिति है.
वनप्लस और रियलमी ने भारतीय टीवी बाजार से बाहर निकलने का फैसला उस समय लिया है, जब यहां टीवी की बिक्री में जोरदार उछाल आ रहा है. टीवी की बिक्री में यह वृद्धि चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप और फेस्टिव सीजन की डिमांड के कारण आई है.
इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 की पहली छमाही में भारतीय टीवी बाजार 8 फीसदी की दर से आगे बढ़ा है और इस दौरान देश में करीब 45 लाख यूनिट की बिक्री हुई है. 2022 में भारत में टीवी की बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि हुई थी और पूरे साल में 98 लाख टीवी यूनिट की बिक्री हुई थी.
ब्रांड्स के तौर पर, 2023 की पहली छमाही में 14 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ शाओमी शीर्ष स्थान पर है. 13 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर सैमसंग है। एलजी तीसरे स्थान पर है और इसकी बाजार हिस्सेदारी 12 फीसदी है. टीसीएल 8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे और वनप्लस 7 फीसदी बाजार हिस्सेदाीर के साथ पांचवें स्थान पर है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।