सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) ने दिसंबर में 55 लाख लेनदेन को पार कर लिया है. ONDC की स्थापना के बाद से एक महीने में अब तक का सबसे ज्यादा लेनदेन है. पिछले साल जनवरी में ONDC ने 2,000 ऑर्डर दर्ज किए थे. दिसंबर में किए इन 55 लाख लेनदेन में से करीब 34 लाख (63%) मोबिलिटी श्रेणी 20 लाख रिटेल श्रेणी में थे.
खाने-पीने की चीजों का सबसे ज्यादा ऑर्डर
रिटेल कैटगरी में खाने-पीने की चीजों का ऑर्डर 32.5 फीसद था. इसके बाद फैशन से जुड़े आइटम्स का ऑर्डर 29.6 फीसद रहा. लेनदेन घर और रसोई के 12.6 फीसद, किराना के 10.1 फीसद और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के 8.5 फीसद ऑर्डर किया है. इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स के सबसे कम 5.7 फीसद ऑर्डर रहे. ONDC का अब तक उच्चतम एक दिन का ऑर्डर लगभग 2,17,000 रहा है.
80 लाख मासिक लेनदेन का लक्ष्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेटवर्क का लक्ष्य मार्च के अंत तक 65 लाख से 70 लाख लेनदेन पूरे करना है. ONDC पर नवंबर में मासिक ईकॉमर्स खरीदारी 15 लाख से ऊपर हो गई. नेटवर्क इस साल के अंत तक अधिकतम 80 लाख मासिक लेनदेन का लक्ष्य रख रहा है. इसने पहले ही एक दिन में लगभग 95,000 रिटेल ऑर्डर का लेनदेन देखा है.
बढ़ेगी पहुंच
नेटवर्क को अगले दो वर्षों में देश में ईकॉमर्स की पहुंच 25 फीसद तक बढ़ने की उम्मीद है. नेटवर्क को 48 अरब डॉलर के व्यापारिक मूल्य तक पहुंचने की भी उम्मीद है. वर्तमान में, नेटवर्क में लगभग 40,000 विक्रेता हैं जो लगभग 200 शहरों में रहते हैं.
ONDC ऐप्स
मैजिकपिन, यूएंगेज, ग्रोथफाल्कन्स, बिट्सिला और एकसेकंड नेटवर्क पर मुख्य खाद्य विक्रेता ऐप हैं.वर्तमान में नेटवर्क पर मौजूद क्रेता ऐप्स में पेटीएम, पिनकोड, मैजिकपिन, मिस्टोर, ओला, नम्मा यात्री, स्पाइसमनी, नोब्रोकरहुड, क्राफ्ट्सविला, एयरपे, मीशो और बिजनेस-टू-बिजनेस मोर्चे पर रैपिडोर और साइनकैच शामिल हैं.