ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त, 2024 यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ‘रोडस्टर’ की सीरीज लॉन्च कर दी है. इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनके नाम रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो हैं. कंपनी ने गुरुवार को तमिलनाडु में अपने सालाना इवेंट संकल्प 2024 में इसे पेश किया. इस दौरान उन्होंने मेड इन इंडिया बैटरी भारत 4680 सेल, नए जेन -3 प्लेटफॉर्म और MoveOS 5 को भी पेश किया.
ओला की ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें कई आधुनिक फीचर्स से लैस है. रोडस्टर एक्स एंट्री-लेवल सेगमेंट की जबरदस्त बाइक है. यह 11kW के अधिकतम मोटर आउटपुट के साथ इस सेग्मेंट की सबसे तेज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. ये 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh बैटरी वेरिएंट में आती है. इसकी टॉप स्पीड 124 किमी प्रति घंटा है और इसकी रेंज 200 किमी है. इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) है, फ्रंट डिस्क ब्रेक, एडवांस्ड ब्रेक बाय वायर आदि शामिल हैं. इसकी कीमत 74,999 रुपए से शुरू है. कंपनी के मुताबिक इसकी डिलीवरी जनवरी, 2025 से शुरू होगी
क्या है दूसरे वेरिएंट की खासियत?
ओला ई-बाइक के दूसरा वेरिएंट रोडस्टर, 13 किलोवाट मोटर के साथ आती है. ये बाइक इस सेगमेंट में सबसे तेज मोटरसाइकिल है. ये 3.5 kWh, 4.5 kWh और 6 kWh बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध है, ये केवल 2 सेकंड (6 kWh) में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 126 किमी प्रति घंटा है और यह अपने सेगमेंट में 248 किमी की टॉप रेंज देती है. इसमें TFT टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, पार्टी मोड, टैम्पर अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स है. ये AI-पावर्ड फीचर्स से भी लैस है. इसी शुरुआती कीमत 1,39,999 रुपए है.
रोडस्टर प्रो की क्या है खासियत?
रोडस्टर प्रो 52 किलोवाट की अधिकतम पावर आउटपुट और 105 NM टॉर्क वाली मोटर से लैस है. इसका 16 किलोवाट वैरिएंट केवल 1.2 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है. ये 194 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है. इसकी रेंज 579 किमी है. इसमें 10-इंच TFT टचस्क्रीन, आगे और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ दो-चैनल स्विचेबल ABS हैं. इसमें चार राइडिंग मोड – हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको है, और दो DIY मोड हैं. इसकी शुरुआती कीमत 1,99,999 रुपए है.
Published - August 15, 2024, 04:15 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।