OLA Electric scooter discount: अब आप भी सस्ते में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं. ओला इलेक्ट्रिक अपने स्कूटर्स पर 25 हजार रुपए तक की छूट दे रहा है. ओला इलेक्ट्रिक यह छूट S1 श्रेणी के स्कूटर पर दे रही है. हालांकि ओला इलेक्ट्रिक की ओर से सस्ते में खरीदने का यह ऑफर सिर्फ फरवरी तक सीमित है. कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में लोगों को झिझक होती है. इसे खत्म करने के लिए कंपनी सस्ते में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध करा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए प्रेरित हों.
कितने सस्ते हुए स्कूटर
डिस्काउंट के बाद अलग-अलग स्कूटर की कीमत कुछ इस प्रकार है:
ओला S1 Pro की कीमत 1,47,499 रुपए थी. डिस्काउंट के बाद अब यह 1,29,999 रुपए में मिलेगा.
ओला S1 Air की कीमत 1,19,999 रुपए थी. डिस्काउंट के बाद यह 1,04,999 रुपए में मिलेगा.
ओला S1 X (4kwh) की कीमत 1,09,999 रुपए थी. डिस्काउंट के बाद यह 1,09,999 रुपए में मिलेगा.
ओला S1 X+ (3kwh) की कीमत 1,09,999 रुपए थी. डिस्काउंट के बाद यह 84,999 रुपए में मिलेगा
ओला S1 X (3kwh) और S1 X (2kwh) पर कोई डिस्काउंट नहीं है. ओला S1 X (3kwh) की कीमत 89,999 रुपए और S1 X (2kwh) की कीमत 79,999 है.
कितने बिके वाहन
VAHAN पोर्टल के मुताबिक, कंपनी ने जनवरी में 31000 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया था. दिसंबर में इसने 30,000 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया था. इस रिकॉर्ड बिक्री के बाद कंपनी ने दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट के मार्केट शेयर में 40 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की है.
जनवरी में हुई बिक्री ने कंपनी के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. जनवरी के बिके वाहनों के आंकड़ों से पता चला है कि कंपनी की सेल्स मेंनसाल दर साल आधार पर 70 फीसदी ग्रोथ हासिल की है. ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर में 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे. जनवरी में 1000 स्कूटर से बढ़कर बिके हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर की संंख्या 31000 हो गई है.