चालू वित्त वर्ष की शुरुआती 9 महीने यानी अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में ऑयलमील के निर्यात में 24 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली है. उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान 34,96,771 मीट्रिक टन ऑयलमील का निर्यात दर्ज किया गया था, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 24 फीसद ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान 28,16,119 मीट्रिक टन ऑयलमील का निर्यात हुआ था.
SEA के आंकड़ों के मुताबिक 2022 की समान अवधि की तुलना में दिसंबर 2023 के दौरान ऑयलमील के निर्यात में 23 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिसंबर 2023 में 5,32,729 मीट्रिक टन ऑयलमील का निर्यात दर्ज किया गया था, जबकि दिसंबर 2022 में यह आंकड़ा 4,33,429 मीट्रिक टन का था.
सोयाबीन मील के निर्यात में उछाल
पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान सोयाबीन मील के निर्यात में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान देश से 12,10,853 मीट्रिक टन सोयाबीन मील का निर्यात हुआ था, जबकि अप्रैल-दिसंबर 2022 के दौरान 4,46,747 मीट्रिक टन सोयाबीन मील का निर्यात दर्ज किया गया था.