अब भारतीय नेपाल में भी UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे. NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और नेपाल के फोनपे पेमेंट सर्विस (Phonepe Payment Service Ltd) ने भारत और नेपाल के बीच सीमा पार लेनदेन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों देशों के बीच क्यूआर कोड से पर्सन टू मर्चेंट (पी2एम) UPI लेनदेन की सुविधा के लिए तैयार हैं.
फोनपे नेटवर्क से UPI पेमेंट
अपने पहले चरण में, इस साझेदारी से भारतीय यूजर्स UPI का इस्तेमाल करके नेपाल के अलग-अलग व्यावसायिक स्टोरों में तुरंत, सुरक्षित और सुविधाजनक UPI भुगतान कर सकेंगे. फोनपे नेटवर्क के पार्टिसिपेटिंग मेंबर्स व्यापारी भारतीय ग्राहकों से UPI पेमेंट स्वीकार कर सकते हैं.
पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) ने क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस के लिए नेपाल के राष्ट्रीय भुगतान इंटरफेस (NPI) के साथ भारत के UPI के इंटिग्रेशन की शर्तों पर हस्ताक्षर किए थे.
RBI का बयान
फरवरी में RBI ने कहा था, “UPI-NPI लिंकेज के जरिए अपनी तेज भुगतान प्रणालियों को जोड़ने में भारत और नेपाल के बीच सहयोग वित्तीय कनेक्टिविटी को और गहरा करेगा. दोनों देशों के बीच स्थायी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत होंगी. UPI और NPI के इंटरलिंकिंग के लिए आवश्यक सिस्टम स्थापित किए जाएंगे. लिंकेज का औपचारिक लॉन्च यानी ऑपरेशन की शुरुआत बाद की तारीख में की जाएगी.”
आर्थिक संबंध होंगे मजबूत
सेवाओं के विस्तार पर बोलते हुए, एनआईपीएल के सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा: “हम नेपाल में UPI पेमेंट करने के लिए फोनेपे के साथ हाथ मिलाकर उत्साहित हैं. फ़ोनेपे के सीईओ दिवस कुमार ने कहा: “मुझे विश्वास है कि क्रॉस बॉर्डर पेमेंट सिस्टम से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों, वाणिज्य और पर्यटन में सुधार करेगा.
किन देशों में इस्तेमाल कर सकते हैं UPI
पिछले महीने, NPCI ने घोषणा की थी कि श्रीलंका और मॉरीशस में हाल ही में लॉन्च के बाद सात देशों में UPI के जरिए भुगतान स्वीकार किया जाएगा. ये देश हैं फ्रांस, यूएई, मॉरीशस, श्रीलंका, सिंगापुर, भूटान और नेपाल. इस साल की शुरुआत में, गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज (पी) और NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स ने भारत से परे UPI प्लेटफॉर्म का विस्तार करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.