फिनलैंड की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने अपने 14,000 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की घोषणा की है. नॉर्थ अमेरिका सहित कई अन्य बाजारों में 5जी स्मार्टफोन की धीमी बिक्री से तीसरी तिमाही में नोकिया की बिक्री 20 फीसदी घटी है. अनुमान से कम फोन बिकने से कंपनी को नुकसान हो रहा है. इसलिए कंपनी ने अब अपने नए कॉस्ट सेविंग प्लान के तहत बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बनाई है. चूंकि बाजार में जल्द सुधार की उम्मीद नहीं है, ऐसे में मोबाइल कंपनी अपने खर्च में कटौती करेगी.
नोकिया ने 2026 तक कॉस्ट कटिंग के जरिये 80 करोड़ से 1.2 अरब यूरो की बचत करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या घटाकर 72 हजार से 77 हजार के बीच करेगी. अभी कंपनी के पास 86,000 कर्मचारी हैं.
नोकिया का मानना है कि अगर वह कॉस्ट सेविंग प्लान को तत्काल लागू करती है, तो उसे 2024 में 40 करोड़ यूरो की बचत हो सकती है और 2025 में अतिरिक्त 30 करोड़ यूरो की बचत होगी. नोकिया की शुद्ध बिक्री घटकर 4.98 अरब यूरो रही, जो पिछले साल 6.24 अरब यूरो थी.
तीसरी तिमाही में नोकिया का एडजस्टेट ऑपरेटिंग लाभ 46.7 करोड़ यूरो रहा. ब्लूमबर्ग सर्वेक्षण के अनुसार, ऑपरेटिंग लाभ 54.52 करोड़ रहने का अनुमान विश्लेषकों ने जताया था. नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पेक्का लुंडमार्क ने एक बयान में कहा कि हम 2023 के लिए अपनी शुद्ध बिक्री सीमा के लोअर लेवल और ऑपरेटिंग मार्जिन सीमा पर नजर रख रहे हैं. इससे पहले साल की दूसरी छमाही में कंपनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. दूसरी तिमाही के बाद, नोकिया ने बिक्री के लिए अपने पूरे साल के लक्ष्य को घटाकर 23.2 अरब यूरो कर दिया, जो पहले 24.6 अरब यूरो था.
संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में 5जी फोन की डिमांड कम हो गई है. ऐसे में नोकिया और प्रतिद्वंद्वी एरिक्सन ने कम मार्जिन वाले बाजार भारत की ओर रुख किया है. यहां उसने बिक्री से इससे कुछ हद तक पार पाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन स्थिति अभी भी सुधरी नहीं है. मुख्य कार्यकारी पेक्का लुंडमार्क का कहना है बाजार की स्थिति वास्तव में चुनौतीपूर्ण है, चूंकि कंपनी का मुख्य बाजार उत्तरी अमेरिका है, और यहां सबसे ज्यादा गिरावट है. ऐसे में कंपनी की शुद्ध बिक्री तीसरी तिमाही में बहुत ज्यादा घट गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।