उपभोक्ताओं को प्याज की ऊंची कीमतों से राहत दिलाने के लिए सहकारी संस्थान एनसीसीएफ ने दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में भी रियायती दर पर प्याज बेचने की बात कही है. एनसीसीएफ ने शुक्रवार को कहा कि वह बाकी राज्यों में भी प्याज की खुदरा बिक्री 25 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर करेगा. केंद्र सरकार की ओर से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) ने नौ सितंबर से दिल्ली और उसके आसपास 100 विभिन्न स्थानों पर रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री शुरू की है.
एनसीसीएफ ने एक बयान में कहा कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा प्याज बिक्री का दायरा बढ़ाया गया है. इसके तहत जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक सभी राज्यों में रियायती दरों पर प्याज बेचा जाएगा. सहकारी संस्थान ने पिछले दो सप्ताह से श्रीनगर, जयपुर, वाराणसी और दिल्ली-एनसीआर में पेटीएम, मैजिकपिन और माईस्टोर से ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन प्याज बेच रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 416 वैन चल रही हैं और खुदरा बाजारों में 2,219.61 टन प्याज बेचे जा चुके हैं. एनसीसीएफ चालू वर्ष के लिए सरकार के 5 लाख टन के बफर स्टॉक से प्याज बेच रहा है.
बता दें नई फसल की आवक में देरी और पुरानी फसल की जमाखोरी के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो सप्ताह में प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत शुक्रवार को 59.56 रुपए प्रति किलोग्राम थी. इसमें अधिकतम दर 88 रुपए प्रति किलो और न्यूनतम दर 18 रुपए प्रति किलो थी. दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 75 रुपए प्रति किलोग्राम थी. सरकार ने हाल ही में प्याज की घरेलू उपलब्धता में सुधार लाने और बढ़ती कीमत पर लगाने के लिए दिसंबर के अंत तक के लिए प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य निर्धारित किया है.
Published - November 4, 2023, 06:42 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।