अगर आपको बैंक से जुड़े काम कराने हैं तुरंत इन्हें निपटा लें, क्योंकि 4 दिसंबर 2023 से बैंकिंग यूनियन हड़ताल पर जाने वाले हैं. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव, सी एच वेंकटचलम के मुताबिक यह हड़ताल 11 दिसंबर, 2023 तक जारी रह सकती है. यह हड़ताल स्थायी नौकरियों की आउटसोर्सिंग को रोकने और कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए की जा रही है.
हड़ताल में तमाम सरकारी और प्राइवेट बैंक कर्मचारी शामिल होंगे. भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और पंजाब एंड सिंध बैंक के कर्मचारी 4 दिसंबर को हड़ताल पर जाएंगे, इसके बाद 5 दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. वहीं केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी 7 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे. जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मचारी 8 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे. 11 दिसंबर को प्राइवेट बैंक हड़ताल पर रहेंगे.
एआईबीईए के महासचिव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में पूर्व-कोविड काल से लेकर 2023 तक बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जताई. साथ ही सभी बैंकों में उचित भर्ती की जरूरत और दिन-प्रतिदिन की नौकरियों की आउटसोर्सिंग को रोके जाने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों की कमी से होने वाली दूसरी दिक्कतों जैसे- कर्मचारियों के मानसिक तनाव, कार्यभार में वृद्धि, गुणवत्ता के मुद्दे, सेवा की गुणवत्ता में कमी, उत्पादकता में कमी आदि की ओर भी ध्यान खींचा. एसोसिएशन के अनुसार आउटसोर्सिंग नौकरियां ग्राहकों की गोपनीयता और उनके पैसे को खतरे में डाल रही हैं, ऐसे में इस पर रोक लगाई जानी चाहिए.
Published - November 24, 2023, 05:04 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।