Infosys के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति के 5 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति (Ekagrah Rohan Murty) की पहली कमाई 4.20 करोड़ रुपये हुई है. नारायणमूर्ति ने अपने पोते को इंफोसिस के 15 लाख शेयर उपहार में दिए थे. कंपनी ने प्रति शेयर 28 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है. इस डिविडेंड की वजह से एकाग्र की पहली कमाई 4.20 करोड़ रुपये हुई है.
240 करोड़ रुपये के Infosys के शेयर किए थे गिफ्ट
नारायणमूर्ति ने अपने पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को 15 लाख शेयर गिफ्ट के तौर पर दिए थे जिसकी कुल कीमत उस सम 240 करोड़ रुपये थी. डिविडेंड मिलने के बाद वह सबसे कम उम्र के करोड़पति शेयरधारक बन जाएंगे. इंफोसिस भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. गुरुवार को इंफोसिस के बोर्ड ने 20 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की. इसके अलावा कंपनी ने प्रति शेयर 8 रुपये स्पेशल डिविडेंड की भी घोषणा की. एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) और फाइनल तथा स्पेशल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 31 मई 2024 तय किया गया है.
क्या करते हैं एकाग्रह के माता-पिता
एकाग्र का जन्म 10 नवंबर 2023 को हुआ था. उनके पिता रोहन मूर्ति (Rohan Murthy) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी हैं और बॉस्टन में सोरोको (Soroco) के नाम से अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं. रोहन मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) के बेटे हैं. रोहन का विवाह अपर्णा कृष्णन (Aparna Krishnan) से हुआ है. अपर्णा कृष्णन मूर्ति मीडिया (Murty Media) की प्रमुख हैं. एकाग्र की दादी सुधा मूर्ति हाल ही में राज्यसभा मेंबर बनी थीं. नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति का विवाह ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से हुआ है. इनकी दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का हैं.