Most Valuable Family Businesses: बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया ने ‘इंडिया मोस्ट वैल्युएबल फैमिली बिजनेस 2024 (India Most Valuable Family Businesses 2024)’ की पहली लिस्ट या फर्स्ट एडीशन जारी की है. इस लिस्ट में भारत के सबसे मूल्यवान फैमिली बिजनेस परिवारों के बारे में बताया गया है और उन्हें स्थान दिया गया है.
किस आधार पर हुई लिस्टिंग?
बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स की मदद से हुरुन इंडिया रिपोर्ट तैयार की गई है. इसमें भारत के प्रमुख बिजनेस परिवारों को उनकी संपत्ति और उनके प्रभाव के आधार पर स्थान दिया गया है. इस एडिशन में भारत के बड़े व्यवसायियों के ग्रोथ के बारे में भी बताया गया है.
टॉप पर अंबानी
इस लिस्ट में आने के लिए 2,700 करोड़ रुपये की एक सीमा तय की गई है. इस लिस्ट में अंबानी परिवार 25.75 लाख करोड़ के साथ टॉप पर है, जो भारत की जीडीपी का लगभग 10 फीसद है. बजाज परिवार 7.13 लाख करोड़ रुपये के टोटल वैल्यू के बिजनेस के साथ दूसरे स्थान पर है. बिड़ला परिवार का व्यवसाय 5.39 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है.
पहली पीढ़ी के बिजनेस परिवार में अदानी
इस लिस्ट में 15.44 लाख करोड़ रुपये के बिजनेस वैल्युएशन के साथ गौतम अदानी के परिवार को देश की पहली पीढ़ी के बिजनेस परिवार में शीर्ष स्थान मिला है, जिसकी दूसरी पीढ़ी भी सीधे तौर पर बिजनेस में शामिल हो चुकी है. वहीं 2.37 लाख करोड़ रुपये के बिजनेस वैल्युएशन के साथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक पूनावाला परिवार दूसरे नंबर पर है.
इस लिस्ट में और कौन?
हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार भारत की टॉप तीन फैमिली बिजनेस की टोटल वैल्यू 460 बिलियन डॉलर है जो सिंगापुर की GDP के बराबर है. इतना ही नहीं इस लिस्ट में लैंगिक विविधता को भी महत्व दिया गया है. लैंगिक विविधता के अनुसार, हुरुन की भारत के सबसे मूल्यवान फैमिली बिजनेस की लिस्ट में 15 ऐसी कंपनियां शामिल हैं, जिन्हें महिलाएं सम्हाल रही है.
Published - August 8, 2024, 07:24 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।