भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के पट्टे पर दी गई पार्सल स्पेस में लिथियम और लिथियम-आयन बैटरियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे रेलवे की पार्सल सेवा का उपयोग करने वाली अन्य वस्तुओं के अलावा लैपटॉप, मोबाइल फोन और छोटे इलेक्ट्रिक वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है.
अब आप रेलवे के जरिए लैपटॉप, मोबाइल फोन जैसे सामानों को पार्सल नहीं भेज पाएंगे.भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के पट्टे पर दी गई पार्सल स्पेस में लिथियम और लिथियम-आयन बैटरियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे छोटे इलेक्ट्रिक वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है.
रेलवे ने लिथियम बैटरी या उससे संचालित उपकरणों के परिवहन के लिए 48 घंटे पहले नोटिस देना अनिवार्य कर दिया है. रेलवे अधिकारियों की तरफ से खेप की भी जांच की जाएगी. इसके बाद वो मंजूरी देंगे कि ट्रेनों से ले जा रहे सामानों को उचित तरीके से पैक किया गया है या नहीं.
इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक रेलवे की तरफ से वस्तुओं के गलत वर्गीकरण को रोकने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं.
घटनाक्रम से अवगत एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पार्सल में आग लगने की घटनाओं के बाद प्रतिबंध लगाए गए हैं. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारतीय रेलवे में आग लगने की पांच घटनाएं सामने आईं. इनमें से दो सितंबर में ही हुईं. इसकी तुलना में, पिछले साल इसी अवधि में ट्रेन में आग लगने के केवल दो मामले थे.
लिथियम, लिथियम-आयन बैटरियों और इन बैटरियों से चलने वाले उपकरणों को भेजने करने की अनुमति इस साल फरवरी में रेलवे रेड टैरिफ नियम, 2000 में संशोधन के साथ दी गई थी. इससे मोबाइल फोन, लैपटॉप, छोटे इलेक्ट्रिक वाहनों सहित अन्य वाहनों की आवाजाही की अनुमति मिल गई है.
इसके अलावा फायर एक्सेन्टु, लाइटर या लाइटर रिफिल, ज्वलनशील इत्र उत्पादों और संक्षारक कीटाणुनाशक तरल पदार्थों की आवाजाही की अनुमति देने का भी निर्णय लिया गया. पट्टे पर पार्सल स्थान की अनुमति देने का रेलवे का कदम उसके राजस्व धाराओं में विविधता लाने और सेवा का उपयोग करने के लिए अधिक ई-कॉमर्स फर्मों को आकर्षित करने के प्रयासों के अनुरूप था.
प्रतिबंधों पर टिप्पणी करते हुए, भारतीय रेलवे के पूर्व महानिदेशक सुरक्षा, रविंदर गुप्ता ने कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय शिपिंग और एयरलाइन दिशानिर्देशों के इनपुट के साथ भारतीय रेलवे द्वारा एक बैटरी विशिष्ट कोड अपनाने की आवश्यकता है कि लिथियम-आयन बैटरी, चाहे शामिल हों किसी उपकरण में या ढीले को पर्याप्त रूप से डिस्चार्ज स्थिति में सुरक्षित रूप से ले जाया जाता है और ठीक से पैक किया जाता है.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।