मेटा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एड न चलाने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान लाया है. यूरोपिय संघ के नियमों का पालन करने के लिए मेटा ने यह सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है. यूरोपिय वेब यूजर्स को फेसबुक और इन्सटाग्राम का एड फ्री इस्तेमाल करने के लिए 9.99 यूरो प्रति माह (लगभग 885 रुपये) का भुगतान करना होगा. वहीं स्मार्टफोन यूजर्स (एंड्रॉइड और आईओएस) को लिए 12.99 यूरो प्रति माह यानी लगभग 1,145 रुपये का भुगतना करना होगा.
भारत पर क्या असर
ये प्लान्स स्विट्जरलैंड, यूरोपीय संघ और यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र में उपलब्ध होंगी. वहीं भारत में यूजर्स को उनके इंस्टाग्राम फीड पर विज्ञापन दिखाना जारी रखेगा. एड फ्री फेसबुक और इंस्टाग्राम का चयन करने के बाद यूजर को अपने फीड में कोई विज्ञापन नहीं दिखेगा. इससे वो पूरा ध्यान अपने दोस्तों और परिवार के पोस्ट पर दे पाएंगे.
दवाब में मेटा
यूरोपीय संघ ने मेटा को उपयोगकर्ताओं की सहमति के बिना उनके लिए विज्ञापनों को पर्सनलाइज करने की क्षमता पर अंकुश लगाने की धमकी दी थी. दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया नेटवर्क यूरोपीय संघ में अविश्वास के दबाव में है. जुलाई में, यह जर्मन डेटा प्रतिबंध आदेश के खिलाफ अपनी लड़ाई हार गया क्योंकि यूरोप की शीर्ष अदालत ने गोपनीयता उल्लंघनों की जांच करने के लिए जर्मन एंटीट्रस्ट वॉचडॉग की शक्ति का भी समर्थन किया है.