स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं से जुड़े मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने नागपुर स्थित एलेक्सिस मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड का 412 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है.मैक्स हेल्थेकेयर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 200 बिस्तरों वाला यह अस्पताल नागपुर के उत्तरी इलाके मनकापुर में दो एकड़ भूमि पर स्थापित है.
अस्पताल में 340 बिस्तर
इस अस्पताल की बिस्तर क्षमता को जरूरी नियामकीय अनुमोदनों के बाद बढ़ाकर 340 बिस्तर तक किया जा सकता है. मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा, ‘एलेक्सिस हॉस्पिटल का अधिग्रहण मझोले शहरों (टियर-2) में हमारी मौजूदगी का विस्तार करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है.’ उन्होंने कहा कि एलेक्सिस हॉस्पिटल के अधिग्रहण से महाराष्ट्र क्षेत्र में कंपनी की उपस्थिति मजबूत होगी.
SAHARA का हॉस्पिटल
इसस पहले दिसंबर में मैक्स हेल्थकेयर ने लखनऊ में मौजूद SAHARA का हॉस्पिटल खरीदा था. लखनऊ स्थित 550 बिस्तर वाले सहारा अस्पताल को लगभग 940 करोड़ रुपये में खरीदा था. मैक्स हेल्थकेयर ने स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के समझौते किया था. स्टारलिट के पास सहारा अस्पताल का मालिकाना हक था जो मैक्स के पास चला गया था.
लखनऊ के गोमती नगर में है सहारा का अस्पताल
सहारा अस्पताल लखनऊ के गोमती नगर में है. यह तकरीबन 27 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. यह अस्पताल एनएबीएल और एनएबीएच मान्यता के साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है. यह एक बहुमंजिला अस्पताल हैं. इसमें गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी, कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और डायग्नोस्टिक जैसी कई सुविधाए हैं. यहां 100 सीटों की क्षमता वाला एक नर्सिंग कॉलेज भी चलता है.
उत्तर भारत का हॉस्पिटल मैक्स हेल्थकेयर
मैक्स हेल्थकेयर उत्तर भारत का प्रमुख हॉस्पिटल ग्रुप है. इसका 17 स्वास्थ्य सुविधाओं का नेटवर्क है. इनमें से आठ अस्पताल और चार चिकित्सा केंद्र दिल्ली-एनसीआर में हैं. इसके मुंबई, मोहाली, बठिंडा और देहरादून में भी हॉस्पिटल हैं. मैक्स नेटवर्क में उनके स्वामित्व और संचालन वाले अस्पताल और चिकित्सा केंद्र भी शामिल हैं.
Published - February 9, 2024, 04:46 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।