देश में ज्यादातर कार चालक मारुति सुजुकी की गाडि़यां चलाना पसंद करते हैं. बेहतर माइलेज और वैरायटी के चलते ये आज भी खरीदारों की पसंद बनी हुई है, लेकिन इस मशहूर कार निर्माता कंपनी की एक पॉपुलर कार में खामी पाई गई है. जिसके चलते कंपनी ने करीब 2,555 यूनिट वापस बुला ली है. ये कार कोई और नहीं बल्कि ऑल्टो (Alto K10) है. ऐसे में अगर आपके पास भी ये गाड़ी है तो जरा सतर्क हो जाइए.
कंपनी का कहना है कि गाड़ी के स्टीयरिंग-गियर बॉक्स असेंबली में खराबी होने की आशंका है. यह खराबी वाहन की संचालन क्षमता को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में मारुति ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि वे गाड़ी के पार्ट्स बदलने तक इसे न चलाएं. इससे खतरा हो सकता है. मारूति कस्टमर्स को इस मामले में सावधानी बरतने की हिदायत दी है. कंपनी ने यह जानकारी बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को दी.
डीलर करेगा वाहन मालिकों से संपर्क
मारुति सुजुकी ने बताया कि कंपनी की ऑथराइज्ड डीलर वर्कशॉप की ओर से प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क किया जाएगा, जिससे गाड़ी के पार्ट्स का निरीक्षण किया जा सके. खराबी पाए जाने पर इस पार्ट को बदला जाएगा और नया लगाया जाएगा. ऐसा करने से गाड़ी चलाने पर किसी तरह का जोखिम नहीं रहेगा. कंपनी ने यह फैसला लोगों की हिफाजत को ध्यान में रखते हुए लिया है.
इन गाडि़यों में भी आ चुकी है खराबी
ऐसा पहली बार नहीं है जब ऑटो प्रमुख मारुति को अपने वाहनों को वापस मंगाना पड़ा है. इससे पहले जुलाई में ऑटोमेकर ने स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी के चलते एस-प्रेसो और ईको मॉडल गाडि़यों को वापस मंगाया था. उस दौरान करीब 87,599 यूनिट वापस ली गई थीं. इसके अलावा मारुति सुजुकी ने ईंधन पंप मोटर के एक हिस्से में संभावित खराबी के चलते 30 जुलाई, 2019 और 1 नवंबर, 2019 के बीच निर्मित बलेनो की 11,851 यूनिट और वैगनआर की 4,190 यूनिट को वापस बुलाया था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।