मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Cars) इस महीने विभिन्न मॉडलों पर भारी छूट दे रही है. नए वित्तीय वर्ष (FY25) की शुरुआत के साथ कंपनी ने अपनी नेक्सा (Nexa) रेंज पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है. इसमें बलेनो, फ्रोंक्स और जिम्नी शामिल हैं. ये छूट नकद, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के तौर पर उपलब्ध है. हालांकि XL6 और Invicto MPV मॉडल पर कोई मौजूदा ऑफर नहीं है.
मारुति सुजुकी इग्निस
इग्निस मॉडल पर ग्राहकों को 58,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. इसमें 40,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
मारुति सुजुकी बलेनो
प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर कंपनी 35,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और पेट्रोल ट्रिम्स के लिए 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे रही है. सीएनजी वेरिएंट पर एक्सचेंज और कॉर्पोरेट छूट मिल रही है लेकिन कैश डिस्काउंट को 15,000 रुपये घटा दिया है.
मारुति सुजुकी सियाज़
सियाज़ मॉडल के लिए पर कंपनी की तरफ से 53,000 रुपये तक की छूट पेश की जा रही है, जिसमें स्टिकर कीमत पर 25,000 रुपये की छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
ग्रैंड विटारा माइल्ड हाइब्रिड पर ग्राहक 58,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं. वहीं हाइब्रिड वेरिएंट पर 84,000 रुपये तक की छूट मिल रही है जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
फ्रोंक्स के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर 68,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है. पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के लिए अलग-अलग फायदे मिल रहे हैं.
मारुति सुजुकी जिम्नी
जिम्नी के MY2023 और MY2024 मॉडल के खास ट्रिम्स पर महत्वपूर्ण नकद छूट मिल रही है. यह छूट वैरिएंट और ट्रिम्स के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. कार खरीदार इन मॉडलों पर छूट की उपलब्धता के बारे में पता करने के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं.