मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने शुक्रवार को कहा कि उसने 30 जुलाई 2019 और 1 नवंबर 2019 के बीच मैन्यूफैक्चर हुई बलेनो की 11,851 यूनिट और वैगनआर की 4,190 युनिट को रिकॉल किया है. कंपनी ने ये जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को दिया है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि इन कारों के फ्यूल पंप मोटर में डिफेक्ट होने की संभावना है. इसकी वजह से या तो इंजन स्टार्ट होने में परेशानी हो सकती है या फिर इंजन स्टार्ट ही नहीं होगा.
कंपनी ने कहा है कि जिन लोगों के पास ऐसे बलेनो या वैगनआर हैं उनसे मारुति सुजुकी के अथॉराइज्ड डीलर संपर्क करेंगे. मारुति के वर्कशॉप में इस पुर्जे को बदला जाएगा और इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
इससे पहले अप्रैल 2023 में मारुति ने 27 अक्टूबर 216 से 1 नवंबर 2019 के बीच बनी बलेनो आरएस के 7,213 यूनिट रिकॉल किए थे. इन कारों में ब्रेकिंग में सहायता करने वाले फ्यूल पंप में संभावित खराबी थी.