महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई गाड़ी XUV 3XO ने नया रिकॉर्ड बनाया है. मात्र 1 घंटे में XUV 3XO को 50 हजार से ज्यादा बुकिंग हासिल हुई है. भारत की लीडींग SUV मैन्यूफैक्चरर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बताया कि XUV 3XO के लिए सुबह 10 बजे बुकिंग खोली गई थी और मात्र 60 मिनट में इसने 50 हजार बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है.
10 मिनट में 27 हजार ऑर्डर
कंपनी ने आगे बताया बुकिंग शुरू होने के मात्र 10 मिनट में कंपनी को 27000 हजार ऑर्डर हासिल हुए. यह आकंड़ा कंपनी की SUV के प्रति लोगों की उत्सुकता के बारे में बताता है. कंपनी ने मुताबिक यह रिकॉर्ड XUV 3XO के अलग डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर्स, आरामदायक सफर, नई तकनीक, शानदार सेफ्टी और पर्फॉर्मेंस की बदौलत हासिल किया है.
महिंद्रा ने XUV 3XO के एमएक्स, एएक्स5 और एएक्स7 जैसे ट्रिम के कुल 25 वेरिएंट लॉन्च किए हैं . इसकी शोरूम की कीमत 7.49 लाख रुपए से शुरू होकर 15.49 लाख रुपए तक है
Published - May 15, 2024, 06:51 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।