इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए देशभर में ईवी चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदानी टोटल एनर्जी ई-मोबिलिटी लिमिटेड (एटीईएल) ने हाथ मिलाया है. दोनों मिलकर देशभर में ईवी चार्जिंग इंफ्रा तैयार करेंगे. दोनों कंपनियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस पार्टनरशिप में ग्राहकों के लिए चार्जिंग नेटवर्क तक बिना किसी रुकावट के पहुंच मुहैया करने के लिए ई-मोबिलिटी समाधान पेश किया जाएगा.
एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा कि इस साझेदारी से XUV400 ग्राहकों को ब्लूसेंस+ ऐप पर 1100 से अधिक चार्जिंग स्टेशन तक पहुंच प्राप्त होगी. इससे महिंद्रा ईवी मालिकों को काफी सुविधा मिलेगी. यह गठबंधन ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा. ग्राहकों को एक बेहतरीन ईवी अनुभव मिले इसके लिए कंपनी सक्रिय रूप से काम कर रही है. पार्टनरशिप के तहत चार्जिंग नेटवर्क और डिजिटल एकीकरण की ओर ध्यान दिया जा रहा है.
अदानी टोटल गैस लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि यह सहयोग ईवी तकनीक को अपनाने के लिए ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाएगा. साथ ही ऐसी पहल से कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी. ये भारत को अपने जलवायु कार्रवाई लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेंगे.
कंपनियों ने कहा कि ईवी इकोसिस्टम को व्यापक बनाने के लिए कई साझेदार, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. यह सीओपी 26 प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है. ऐसे में इस साझेदारी से परिवहन को डीकार्बोनाइज करने के लिए आवश्यक सहयोगात्मक प्रयास किए जाएंगे, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन बेहतर और लॉन्ग लास्टिंग भविष्य की ओर बढ़ें.