महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित एयर इंडिया की चर्चित इमारत का अधिग्रहण 1,601 करोड़ रुपए करने का फैसला किया है . एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह फैसला मुंबई में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि लगभग 250 करोड़ रुपए की प्राप्त नहीं हुई आय और संपत्ति पर ब्याज को माफ करने का भी फैसला किया गया है. इस इमारत का निर्माण 1974 में राज्य सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर किया गया था, जो अब इसका उपयोग अपने कार्यालय के लिए करेगी.
दक्षिण मुंबई में 2012 में राज्य सचिवालय भवन ‘मंत्रालय’ में आग लगने के बाद चार प्रमुख विभागों – सार्वजनिक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, जलापूर्ति एवं स्वच्छता और ग्रामीण विकास जीटी अस्पताल से संचालित हो रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि इन विभागों को अन्य विभागों के साथ एयर इंडिया भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है.
इस 23 मंजिला इमारत का स्वामित्व एयर इंडिया असेट्स होल्डिंग लिमिटेड के पास है, जो एयर इंडिया के स्वामित्व वाली सभी संपत्तियों का प्रबंधन करने के लिए 2018 में केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय द्वारा गठित कंपनी है.
फिलहाल इमारत की नौ मंजिलें खाली हैं। तीन मंजिलों पर जीएसटी कार्यालय हैं जबकि आठ मंजिलों पर आयकर विभाग है. भूतल और पहली मंजिल वर्तमान में एयर इंडिया के पास हैं, और सरकार ने एयर इंडिया असेट्स होल्डिंग कंपनी को सूचित किया है कि उसे इमारत को बाधाओं से मुक्त कर देना चाहिए. एयर इंडिया की इमारत को 2018 में बिक्री के लिए रखा गया था। इसका क्षेत्रफल 4.99 लाख वर्ग फुट है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।