लोकसभा चुनाव से पहले कमर्शियल सिलेंडर सस्ते हो गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को 19 किलोग्राम कमर्शियल सिलेंडर और 5 किलोग्राम एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. यह आज 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी हो गई हैं.
19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 30.50 रुपये की कमी की गई है, 1 अप्रैल से दिल्ली में नई कीमत 1764.50 रुपये तय की गई है. इसी तरह, 5 किलो फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमत 7.50 रुपये कम की गई है. अलग-अलग शहरों के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें अलग-अलग हैं. सबसे ज्यादा दाम कोलकाता शहर में घटाए गए हैं. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 32 रुपए की कटौती की गई है. कोलकाता में अब 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1879 रुपए है.
मुंबई-चेन्नई में कीमतें
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के भाव में 31.50 रुपए की कटौती की गई है. मुंबई में अब 1717.50 रुपए के भाव पर 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर मिलेगा. इस के अलावा चेन्नई में 30.50 रुपये की कटौती के साथ 19 किलो वाले एक कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1930 रुपए हो गई है.
पिछले महीने बढ़ाए थे दाम
सिलेंडर की कीमत घटाने का यह फैसला पिछले महीने के फैसले के विपरीत है. इससे पहले 1 मार्च को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की थी.
क्यों घटे दाम
कीमतों में इस तरह के उतार-चढ़ाव आम तौर पर ईंधन की लागत और बाजार की गतिशीलता में बदलाव से प्रभावित होते हैं. अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में बदलाव, टैक्स नीतियों में बदलाव और डिमांड-सप्लाई जैसे फैक्टर्स की वजह से भी कंपनियां तेल की कीमतों में बदलाव करती हैं.
1 फरवरी को, इंडेन गैस सिलेंडर की कीमतें मेट्रो शहरों में अलग-अलग थीं, जिनमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में अलग-अलग दरें थीं. हालाँकि, 1 मार्च से उपभोक्ताओं ने सभी मेट्रो शहरों में इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि देखी हैं.
आपके मन भी हैं स्टॉक्स, म्युचुअल फंड्स, इनकम टैक्स और फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर कोई सवाल? दिग्गज एक्सपर्ट्स से पूछें अपने सवाल, डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।