अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया है. शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की घोषणा की. उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए दी. उन्होंने नारी शक्ति को बढ़ावा देने के मकसद से सिलेंडर के दाम घटाने का निर्णय लिया.
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “इससे देश भर में लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी लिखा कि रसोई गैस को और ज्यादा किफायती बनाकर उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा परिवारों की मदद करना है. साथ ही इससे एक स्वस्थ वातावरण तैयार करने में भी मदद मिलेगी. पीएम ने लिखा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन को आसान बनाना ही उनका मकसद है.
रक्षाबतंधन पर भी दी थी राहत
इससे पहले पिछले साल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षाबंधन के मौके पर भी महिलाओं को खुशियों की सौगात दी थी. उस वक्त सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का ऐलाना किया था. कीमत में कटौती प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत लाभार्थियों पर भी लागू हुई. अगस्त 2023 तक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये थी, हालांकि, कीमत में कटौती के बाद अब ये 903 रुपए हो गया है.
उज्जवला योजना की भी बढ़ाई समय सीमा
केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाने के अलावा उज्जवला योजना में दी जाने वाली एलपीजी सब्सिडी की समय सीमा को भी बढ़ा दिया है. अब उज्जवला लाभार्थियों को मार्च 2025 तक इसका लाभ मिल सकेगा. इसके पहले यह योजना चालू वित्त वर्ष में 31 मार्च को खत्म होने वाली थी. बता दें पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर दी जाने वाली सब्सिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी थी.