लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इसकी घोषणा की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि इस साल चुनाव सात चरणों में होंगे. देशभर में पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल से आयोजित किए जाएंगे, वहीं नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार वोट डालने वाले रजिस्टर्ड वोटरों की संख्या करीब 97 करोड़ है. मतदान के लिए10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख ईवीएम से वोट डाले जाएंगे. कुल मतदाताओं में पुरुष वोटरों की संख्या 49.7 करोड़, वहीं महिला वोटरों की संख्या 47.1 करोड़ है. इनमें पहली बार वोट डालने वालों की संख्या 1.8 करोड़ है. 85 से अधिक उम्र के वोटर्स 82 लाख हैं और 18 से 19 साल की महिला वोटर्स की संख्या 85.3 लाख है. वहीं 20 से 29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं.
सात चरणों में होंगे मतदान
पहला चरण- 19 अप्रैल (102 सीटों के लिए)
दूसरा चरण- 26 अप्रैल (89 सीटों के लिए)
तीसरा चरण- 7 मई (94 सीटों के लिए)
चौथा चरण- 13 मई (96 सीटों के लिए)
पाचवां चरण – 20 मई (49 सीटों के लिए)
छठा चरण- 25 मई (57 सीटों के लिए)
सातवां चरण – 1 जून (57 सीटों के लिए)
घर से वोट डाल सकेंगे उम्रदराज और दिव्यांग मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें. अगर वे बूथ पर आकर वोट डालते हैं तो वॉलियंटर्स उनका सहयोग करेंगे. इसके अलावा हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक सभी बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी.
विधानसभा चुनाव भी होंगे आयोजित
आम चुनाव के साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. आंध्र प्रदेश में 13 मई को चुनाव होंगे, तो वहीं सिक्किम और अरुणाचल में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. ओडिशा में मतदान 13 मई से 4 चरणों में आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा हरियाणा, हिमाचल, झारखंड और यूपी समेत 26 विधानसभाओं में उपचुनाव होंगे.