होली के पहले ही बीमा दिग्गज भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल सरकार ने 1.10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की सैलरी में 17 फीसद की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. बढ़ी हुई वेतन वृद्धि 1 अगस्त, 2022 से लागू होगी. एलआईसी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का ये फैसला सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के कुछ दिनों बाद आया है. एलआईसी ने वेतन बढ़ाने कह जानकारी शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी.
दो साल का मिलेगा एरियर
कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जानकारी एलआईसी की ओर से शुक्रवार को साझा की गई. इसमें बताया गया कि सरकार ने वेतन में 17 फीसद की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के साथ ही LIC के कर्मचारियों को 2 साल के वेतन का एरियर भी दिया जाएगा.
पेंशनभोगियों के लिए भी किया गया था ऐलान
हाल ही में सरकार ने पेंशनभोगियों को एकमुश्त अनुग्रह भुगतान lump sum ex gratia payment दिए जाने का भी ऐलान किया था. इससे करीब 30 हजार से ज्यादा पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा 1 अप्रैल, 2010 के बाद शामिल हुए लगभग 24,000 कर्मचारियों का एनपीएस योगदान भी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है.
बैंक कर्मचारियों की भी बढ़ाई गई सैलरी
हाल ही में सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन में सालाना 17 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. नवंबर, 2022 से प्रभावी होने वाले इस फैसले से करीब 8 लाख बैंक कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. सरकार के इस फैसले से सालाना 8,284 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. बता दें वेतन बढ़ोतरी पर भारतीय बैंक संघ (IBA) और बैंक कर्मचारी संगठनों के बीच 8 मार्च को सहमति बनी थी.