Kia ने एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV, EV3 से पर्दा हटा दिया है. EV9, EV6 और EV5 के बाद EV3 Kia का चौथा इलेक्ट्रिक व्हीकल है. Kia EV3 को 58.3kWh बैटरी पैक के साथ स्टैंडर्ड वर्जन में और 81.4kWh बैटरी पैक के साथ एक लॉन्ग रेंज एडिशन में पेश किया गया है. Kia शुरुआत में EV3 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. इसके बाद 2025 में यह भारत में लॉन्च हो सकती है. व्हीकल का निर्माण E-GMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर किया गया है.
डिजाइन EV9 जैसा
Kia का बैक डिज़ाइन EV9 के समान है. इसके अलावा, EV3 के जीटी-लाइन वर्जन ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं. EV3 का डायमेंशन 4,300 मिमी लंबाई, 1,850 मिमी चौड़ाई, 1,560 मिमी ऊंचाई, 2,680 मिमी के व्हीलबेस के साथ है. यह हुंडई क्रेटा के बराबर है. Kia EV3 को 9 रंगों में पेश किया गया है. इनमें से 2 कलर्स, एवेंट्यूरिन ग्रीन और टेराकोटा, विशेष रूप से नए मॉडल के लिए बनाए गए हैं.
Kia EV3 इंटिरियर
Kia EV3 का इंटीरियर EV9 के स्टाइलिश डिज़ाइन जैसा है. इसमें जुड़वां 12.3-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन हैं. इसमें दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर अतिरिक्त बटन लगाए गए हैं. EV3 में 30-इंच वाइडस्क्रीन सेटअप विरासत में मिला है. इसमें EV9 से सीधे जलवायु नियंत्रण के लिए डेडिकेटेड 5-इंच की स्क्रीन शामिल है.
Kia EV3 डिज़ाइन
EV3 के डिज़ाइन में कप होल्डर के साथ एक बड़ा फ्लोटिंग सेंटर कंसोल शामिल है. ड्राइवर की सीट में एक ‘रिलैक्सेशन मोड’ की सुविधा है जिससे यात्री व्हीकल को रिचार्ज करते समय इंफोटेनमेंट यूनिट का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म या वीडियो गेम का मजा ले सकते हैं. Kia EV3 से बनी सीटें और छत की लाइनिंग, पेंट और डैशबोर्ड में शामिल बायोवेस्ट और पिछले Kia मॉडल के रिन्यूड प्लास्टिक से बने हैं.
डिस्प्ले
EV3 में 12-इंच हेड-अप डिस्प्ले और डिजिटल डिस्प्ले हैं. बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें प्रीमियम हारमन कार्डन साउंड सिस्टम और एक ADAS सुइट है. EV3 Kia में एडवांस AI है. EV3 एक विशाल 460-लीटर ट्रंक और स्टोरेज के लिए अतिरिक्त 25-लीटर फ्रंक का वादा करता है.
Kia EV3 बैटरी
Kia EV3 को E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें दो बैटरी विकल्प है. स्टैंडर्ड वर्जन 58.3kWh बैटरी पैक के साथ आता है, और लॉन्ग-रेंज वर्जन में 81.4kWh बैटरी पैक शामिल है. दोनों मॉडल फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हैं जो 201hp और 283Nm का टॉर्क देता है. 7.5 सेकंड में यह 0-100kph पकड़ सकता है. EV3 170kph की अधिकतम स्पीड तक पहुँच सकता है.
600 किमी यात्रा
यह लॉन्ग-रेंज मॉडल WLTP में 600 किमी तक की यात्रा करने में सक्षम है. 400V आर्किटेक्चर पर काम करने वाली बैटरियों को केवल 31 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसके विपरीत, फ्लैगशिप EV9 में 800V EV आर्किटेक्चर, साथ ही व्हीकल-से-लोड (V2L) क्षमताएं और ब्रेक के लिए पैडल शिफ्टर्स की सुविधा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।