चीन की प्रमुख ऑटो कंपनी SAIC मोटर और भारत के जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने एक रणनीतिक संयुक्त उद्यम समझौता किया है. इस समझौते के तहत सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले जेएसडब्ल्यू समूह ने एमजी मोटर इंडिया में 35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. एमजी मोटर यूके लिमिटेड एक ऑटोमोटिव कंपनी है, जिसका मालिकाना हक SAIC मोटर यूके के पास है. इसका मुख्यालय लंदन में है. उल्लेखनीय है कि SAIC मोटर यूके का स्वामित्व शंघाई स्थित चीन की सरकारी ऑटो कंपनी SAIC Motor के पास है. भारत सरकार द्वारा चीनी निवेश पर सख्ती करने के बाद, SAIC मोटर ने मई में कहा था कि उसने एमजी मोटर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी घटाने की योजना बनाई है और वह किसी भारतीय कंपनी को बहुलांश हिस्सेदारी बेचना चाहती है.
जेएसडब्ल्यू और SAIC दोनों मिलकर ऑटोमोबाइल और नई तकनीक के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देंगीं. साथ ही स्थानीय सोर्सिंग को बढ़ाने, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने, उत्पादन क्षमता का विस्तार करने, और ग्रीन मोबिलिटी पर ध्यान देने पर भी काम किया जाएगा. ज्वाइंट वेंचर के तहत वाहनों की एक विस्तृत सीरीज भी पेश की जाएगी.
शेयर खरीद समझौते पर SAIC के प्रेसिडेंट वांग जियाओकि और जेएसडब्ल्यू समूह के पार्थ जिंदल ने लंदन में एमजी यूके के मुख्यालय में हस्ताक्षर किए. इस सौदे का मकसद भारत में एमजी मोटर के विकास को और बढ़ाना है. इसके लिए वे एक-दूसरे के संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे. बता दें SAIC मोटर की सहायक इकाई एमजी मोटर इंडिया वर्तमान में भारतीय बाजार में एमजी ग्लोस्टर, एमजी हेक्टर और एमजी एस्टर एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक वाहन जेडएस और कॉमेट की बिक्री करती है. जेएसडब्ल्यू समूह और SAIC ने संयुक्त बयान में कहा है कि चीन की ऑटो कंपनी भारत के ग्राहकों को बेहतर वाहन उपलब्ध कराने के लिए उन्नत तकनीक और उत्पादों के साथ ज्वाइंट वेंचर में मिलकर काम करेंगी.
जेएसडब्ल्यू समूह के पार्थ जिंदल का कहना है कि उनकी योजना भारत में एमजी मोटर का विस्तार करना तथा ग्रीन मोबिलिटी समाधान पर ध्यान देना है. यह संयुक्त उद्यम मुख्य तौर पर ईवी सेगमेंट में बेहतर काम करेगा. ज्वाइंट वेंचर मिलकर स्थानीय सोर्सिंग को बढ़ाने और एक मजबूत आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करेगा. इसके लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में जेएसडब्ल्यू समूह की पकड़ का फायदा उठाया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।