एक तरफ जहां आईटी सेक्टर में छंटनियां चल रही हैं, वहीं दिग्गज कंपनी HCL जल्द ही फ्रेशर्स की भर्ती करने वाली है. पिछले साल की तरह वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी ने 10 हजार से ज्यादा फ्रेशर्स को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. ऐसे में नौकरी तलाशने वाले युवाओं के लिए ये एक बेहतर मौका हो सकता है.
एचसीएलटेक के मुख्य लोक अधिकारी, रामचंद्रन सुंदरराजन ने कहा कि पूरे साल कंपनी में जो अस्थिरता रही, उसे देखते हुए नई नियुक्तियों को फिर से व्यवस्थित करने का फैसला किया है. वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने लगभग 15,000 नए लोगों को काम पर रखने के लक्ष्य के साथ शुरुआत की थी. बाद में 12,000 से अधिक लोगों को जोड़कर लक्ष्य को पूरा किया गया.
कैम्पस प्लेसमेंट के अलावा ये तरीके भी होंगे शामिल
सुंदरराजन के मुताबिक आने वाले वर्ष में वे उम्मीद करते हैं कि 10 हजार से ज्यादा लोगों की नियुक्ति की जाएगी. भर्ती के लिए कैंपस प्लेसमेंट के साथ-साथ नए भर्ती कार्यक्रमों को भी आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा. मांग के आधार पर प्रत्येक तिमाही में नई अतिरिक्त सेवाओं का प्रसार किया जाएगा. बता दें कंपनी के लिए Q4 में नेट फ्रेशर्स की संख्या 3,096 रही. जबकि पूरे FY24 के लिए, HCLTech ने 12,141 फ्रेशर्स को जोड़ा. Q4 में कंपनी की कुल कर्मचारियों की संख्या 227,481 थी. जबकि चौथी तिमाही में नौकरी छोड़ने की दर 12.4 प्रतिशत रही, जो पिछली तिमाही के 12.8 प्रतिशत से कम है.
कॉन्ट्रैक्ट नियुक्ति की भी पड़ती है जरूरत
कंपनी का कहना है कि कई बार आंतरिक पूर्ति के जरिए मांग को पूरा करने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर कॉन्ट्रैक्ट पर भी कर्मचारी रखे जाते हैं. हालांकि यह सब इस पर आधारित है कि मांग इंटरनल रूप से कितनी पूरी हो रही है और अतिरिक्त कर्मचारियों की कितनी जरूरत है.