कोविड काल में लगे प्रतिबंध के चलते होटल सेक्टर में बड़ी संख्या में नौकरियों में कटौती की गई थी, लेकिन अब हालात पहले जैसे होने पर यहां बंपर जॉब्स के मौके बन रहे हैं. स्टाफिंग सर्विसेज फर्म टीमलीज सर्विसेज के एक अनुमान के मुताबिक, अगले 12-18 महीनों में होटल, रेस्तरां और पर्यटन क्षेत्र में लगभग 200,000 नौकरियां पैदा होने की संभावना है.
रिपोर्ट के मुताबिक हॉलीडे और वीकेंड में इनदिनों पर्यटन क्षेत्रों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिससे होटल क्षेत्र में विकास की अच्छी संभावना है. इसके चलते स्थायी, अस्थायी और गिग वर्कर्स के लिए नौकरी के बेहतर अवसर हैं. टीमलीज़ के उपाध्यक्ष बालासुब्रमण्यम ए का कहनाा है कि कुल वैकेंसी में लगभग आधे होटल उद्योग के होंगे. चूंकि होटल मालिक स्टाफ बढ़ा रहे हैं ऐसे में नौकरियों की भरमार होने वाली है.
पर्यटकों की संख्या में इजाफे का अनुमान
टीमलीज़ के अनुमान के अनुसार भारत में वार्षिक घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है. अगले एक से दो वर्षों में इसके करीब 180-200 मिलियन से बढ़कर 10 मिलियन होने की संभावना है. इस बीच, विदेशी पर्यटकों का आगमन भी इसी अवधि में 20% बढ़ने और वर्तमान में लगभग 10 मिलियन सालाना से पांच-छह वर्षों में तीन गुना बढ़ने का अनुमान है. पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी का सीधा लाभ होटल इंडस्ट्री को होगा.
किन क्षेत्रों में होंगी भर्तियां?
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल ऑर्किड होटल्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक चंदर के बलजी ने बताया कि इस साल वे अपनी विभिन्न प्रॉपर्टीज में लगभग 2,000 कमरे जोड़ने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में विभिन्न स्तरों पर लगभग 5,000 लोगों को नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं. वहीं फॉर्च्यून होटल्स के प्रबंध निदेशक समीर एमसी को उम्मीद है कि विस्तार योजनाओं के कारण कंपनी की नियुक्तियां पिछले साल की तुलना में इस साल 8-10% बढ़ेंगी. फ्रंट डेस्क, हाउसकीपिंग, प्रशासनिक और खाद्य एवं पेय डिपार्टमेंट के लिए भर्तियां की जाएंगी. इसी तरह लेमन ट्री होटल के प्रबंधन का कहना है कि वे इस वित्तीय वर्ष में लगभग 2,000 कमरे और जोड़ेंगे, जिसके चलते वे विभिन्न स्तरों पर 3,000-4,000 लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं.
Published - May 16, 2024, 09:14 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।