टेलीकॉम उद्योग की प्रमुख कंपनी रिलायंस जियो ने घोषणा की है कि वह 5जी तकनीक आने के बाद भी उपभोक्ता टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं करेगी. दूरसंचार उद्योग में आक्रामक प्रतिस्पर्धी स्थिति का संकेत देते हुए कंपनी ने कीमतें न बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल/एमटीएनएल के उन 24 करोड़ से अधिक ग्राहकों को किफायती सेवाएं देकर लक्षित करना चाहते हैं जो अभी भी 2जी नेटवर्क का उपयोग करते हैं. रिलायंस जियो का ध्यान टैरिफ बढ़ाने के बजाय ग्राहक अधिग्रहण और बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने पर होगा. इस बीच, प्रतिद्वंद्वी एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने वित्तीय स्वास्थ्य और 5जी नेटवर्क के विस्तार के लिए टैरिफ बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं.
जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमन ने कहा कि कंपनी का इरादा बहुत ज्यादा टैरिफ बढ़ाने का नहीं है, बल्कि वह ग्राहक अधिग्रहण पर ध्यान देगी क्योंकि लोग इंटरनेट-हेवी, डेटा प्लान की ओर बढ़ रहे हैं. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, चेयरमैन आकाश अंबानी और जियो का दृष्टिकोण भी है.
रिलायंस जियो लाया नया फोन
किफायती पहुंच को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने 2,599 रुपए की कीमत में 4जी मोबाइल जरूर लॉन्च किया है. इ मोबाइल का नाम JioPhone Prima 4G है. यह कीपैड वाला 4जी मोबाइल है जिसमें न YouTube और WhatsApp जैसी पॉपलुर एप्स दी गई है. यह फीचर फोन ब्लू और येलो कलर में उपलब्ध कराया गया है. हैंडसेट को JioMart से खरीदा जा सकता है। इस फोन पर कैशबैक डील, बैंक ऑफर्स और कूपन डिस्काउंट भी है.