अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आते ही पूजा से जुड़ी चीजों की बिक्री तेज हो गई है. इन दिनों मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड ‘जय श्री राम’ लिखे टी-शर्टों, हनुमान जी की छवि वाले झंडे और राम मंदिर के शोपीस की है. लोग खुदरा विक्रेताओं और ईकॉमर्स दोनों प्लेटफार्मों से जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि आध्यात्मिक माल की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में दो से तीन गुना बढ़ गई है.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने कार, बाइक, साइकिल और खिड़कियों पर लगाने के लिए जय श्री राम स्टीकर, राम मंदिर और हनुमान जी की तस्वीरों वाली टी-शर्ट और झंडों को “हॉट डील” के रूप में लिस्ट किया है. वहीं प्रतिद्वंद्वी कंपनी अमेजन राम जी की छवि वाली टी-शर्ट को “ट्रेंडिंग” के तौर पर दिखा रहा है. हालांकि दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इस बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है. एक अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के एक प्रवक्ता ने कहा कि भगवान राम से संबंधित उत्पादों, जैसे राम मंदिर मॉडल और टी-शर्ट की मांग में 3 गुना वृद्धि देखी गई है. लाइसेंसिंग और फ्रेंचाइज़िंग कंसल्टेंसी फ्रैंचाइज़ इंडिया के अनुसार अयोध्या से संबंधित उत्पाद वर्तमान में काफी डिमांड में हैं. इसके कारण ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और सामान्य दुकानों की बिक्री में 100% की वृद्धि देखी गई है.
रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी कुमार राजगोपालन का कहना है कि आध्यात्मिकता की लहर के कारण राम मंदिर से संबंधित चीजों की बिक्री में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है. कंपनियां विभिन्न श्रेणियों में मेगा इवेंट का लाभ उठा रही हैं. भारतीय वस्त्र निर्माता संघ के मुख्य संरक्षक राहुल मेहता ने कहा कि बाजार में राम मंदिर से संबंधित छवियों वाले टी-शर्ट जैसे उत्पाद काफी चलन में हैं और यह 22 जनवरी के करीब और बढ़ सकते हैं. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने घोषणा की कि दिल्ली 22 जनवरी को 100 से अधिक प्रमुख बाजारों में “दिवाली” मनाने की तैयारी की जा रही है.