देश में पर्सनल लोन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मनी9 के पर्सनल फाइनेंस सर्वे से भी पता चला है कि बीते एक साल के दौरान देश में कर्ज लेने वाले भारतीय परिवार दोगुने हो गए हैं. इसमें भी सबसे ज्यादा कर्ज पर्सनल लोन के तौर पर लिया गया है. अगस्त से नवंबर के दौरान किए गए सर्वे में पता चला है कि भारत में 22 फीसद परिवारों ने कर्ज लिया हुआ है. वहीं पिछले एक साल में 11 फीसद भारतीय परिवार ऐसे मिले जिन्होने पर्सनल लोन लिया हुआ है. पर्सनल लोन के इस्तेमाल ने RBI की चिंता बढ़ा दी है.
दरअसल पिछले 12 महीनों में क्रिप्टो करेंसी ट्रेड, इक्विटी डेरिवेटिव और ऑनलाइन गेमिंग जैसे तीन पत्ती, रम्मी, लूडो और क्रिकेट से संबंधित गेम जैसी कुछ चुनिंदा गतिविधियों में असामान्य रूप से उच्च उछाल आया है. RBI को डर है कि लोग पर्सनल लोन का इस्तेमाल इस तरह की गतिविधियों में कर रहे हैं.
अंग्रेजी अखबार द हिंदु बिजनेस लाइन के मुताबिक इनमें से बहुत सारे व्यापार 40 साल से कम उम्र के लोग करते हैं. ये लोग इन गतिविधियों में शामिल होने के लिए उधार के पैसे पर निर्भर हो सकते हैं.
कुछ इलाकों में चुनिंदा उधारकर्ता श्रेणियों की अति-ऋणग्रस्तता बढ़ रही है. इसे बड़ी चिंता यह है कि कई लोग F&O ट्रेड और क्रिप्टो में ट्रेड करने के लिए कर्ज का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे मामलों में व्यक्ति कर्ज चुकाएगा या नहीं यह पूरी तरह से भाग्य का खेल बन जाता है. यह सिस्टम के लिए खतरनाक हो सकता है. RBI के असुरक्षित कर्ज में जोखिम भार बढ़ाने के हालिया कदम को इन्डस्ट्री एक्सपर्ट्स ऐसे सट्टा व्यापारों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक कदम के रूप में जोड़ रहे हैं.
RBI की हाल ही में प्रकाशित फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में कहा गया है, “इक्विटी डेरिवेटिव ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ रहा है. इस सेगमेंट में व्यक्तिगत निवेशकों की भागीदारी में तेज वृद्धि हुई है. सक्रिय डेरिवेटिव व्यापारियों की संख्या 2018-19 के स्तर से लगभग छह गुना बढ़कर अक्टूबर के अंत तक 69 लाख हो गई है.
इसी तरह, कॉइनस्विच की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिप्टो मुद्रा बाजार में 160 फीसद की वृद्धि देखी गई और EY की एक हालिया रिपोर्ट में 2023 में भारत का ऑनलाइन गेमिंग ₹16,428 करोड़ आंका गया है.
वास्तव में, विभिन्न मंचों पर RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि असुरक्षित ऋणों के साथ अंतिम उपयोग की निगरानी संभव नहीं है, यह सिस्टम के लिए जोखिम पैदा करता है.
सूत्रों के अनुसार, 2022 के मध्य से RBI ने व्यक्तिगत ऋण की मांग में बढ़ती प्रवृत्ति पर ध्यान देना शुरू कर दिया और मार्च 2023 तक मांग और उधारकर्ता पैटर्न के रुझान के लिए इस खंड की बारीकी से निगरानी की जा रही थी. एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कुछ सट्टा व्यापार डेटा जब असुरक्षित ऋणों की मांग के रुझान के साथ सहसंबद्ध होते हैं, तो इस अनुमान का समर्थन किया जाता है कि सट्टा व्यापार को उधार के पैसे का उपयोग करके बढ़ावा दिया गया हो सकता है.” “इन सट्टा क्षेत्रों में लगभग 30-40 फीसद व्यापार उधार के पैसे से होने की संभावना है”.
असुरक्षित ऋणों पर सख्ती के बाद, कई डिजिटल लेनदारों ने छोटे व्यक्तिगत श्रेणी में अपना व्यवसाय कम कर दिया है. एक वरिष्ठ बैंकर ने के मुताबिक ₹50,000 से कम व्यक्तिगत ऋण की निगरानी की आवश्यकता है और इससे इन सट्टा गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है.”
ट्रांसयूनियन सिबिल रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्तिगत ऋण खंड में डिफॉल्टरों की संख्या अप्रैल 2023 में बढ़कर 32.9 फीसद हो गई, जो एक साल पहले 31.4 फीसद थी. पुष्टि के लिए RBI को भेजा गया ईमेल प्रेस समय तक अनुत्तरित रहा. फिलहाल राहत की बात यह है कि लघु टिकट कर्ज कुल व्यक्तिगत कर्ज का पांच फीसद से भी कम है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।