Swiggy food order in train: अब स्विगी (Swiggy) सिर्फ घर ही नहीं बल्कि ट्रेन में भी खाना डिलीवर करेगा. IRCTC ने ट्रेनों में खाना डिलीवर करने के लिए फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के साथ करार किया है. यह सुविधा पहले चार शहरों में शुरू की जाएगी जिसमें बेंगलुरू, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और भुवनेश्वर शामिल हैं. इसके बाद यह पूरे देश में लागू होगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC ने बीएसई की एक फाइलिंग में कॉन्ट्रैक्ट के बारे में जानकारी दी है.
फाइलिंग में दी जानकारी
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में IRCTC ने बताया है कि यह पार्टनरशिप उसने स्विगी फूड्स की पेरेंट कंपनी बंडल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है, जिसका अब नाम पंजीकृत नाम बदलकर स्विगी प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया है. इससे पहले IRCTC ने अक्टूबर 2023 में जोमैटो के साथ करार किया था.
कैसे करें खाना ऑर्डर?
पैसेंजर का फूड ऑर्डर उनकी सीट तक पहुंचाने के लिए IRCTC ने ई-कैटरिंग सेव शुरू की थी. आप IRCTC ई-कैटरिंग की वेबसाइट http://www.ecatering.irctc.co.in पर जाकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं. आप चाहें तो रेलयात्रीफूड आन ट्रैक ऐप के जरिए भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
खाना ऑर्डर करने के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर PNR देकर उन रेस्टोरेंट को चुनना होगा जहां ये सुविधा मिल रही है. अपने पंसद के खाने का चुनाव करने बाद आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं या फिर कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प भी चुन सकते हैं. खाना सीधा आपकी सीट पर पहुंच जाएगा.
स्विगी ने बदला नाम
IRCTC ने यह करार बंडल टेक्नोलॉजीज के साथ किया है. यह स्विगी का पंजीकृत नाम था जिसे अब कंपनी ने बदलकर स्विगी प्राइवेट लिमिटेड कर दिया है. कंपनी के शेयरधारकों की ओर से पारित एक विशेष प्रस्ताव के जरिए अपना नाम बदला है. स्विगी ने आगामी आईपीओ से पहले ‘कोर ब्रांड’ को दिखाने के लिए कंपनी का पंजीकृत नाम बदला है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।