हम में से कई लोग जीने के लिए खाते हैं, लेकिन कई और शायद खाने के लिए जीते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप मांसाहारी भोजन के बजाय शाकाहार (Vegetarian) अपनाएं तो आपकी यह आदत आपको करोड़पति बना सकती है. जी हां, रसोई में किया गया यह बदलाव आपके पैसों की काफी बचत करेगा. बस शाकाहारी (Vegetarian) खाने से दोस्ती करनी पडेगी और मांसाहारी वस्तुओं से दूर रहकर अपने द्वारा बचाए गए पैसे का निवेश करना होगा.
2014 में सांख्यकि मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) के अनुसार, भारतीय आबादी का 70% मांसाहारी है. 2004 में यह 75% था. विशेषज्ञों का मानना है कि 2024 में यह आंकड़ा लगभग 62-63% हो सकता है.
चार सदस्य वाले एक परिवार को आमतौर पर मांसाहारी खानों पर प्रति दिन 200-250 रुपये की आवश्यकता होती है. नाश्ते के लिए अंडे और दोपहर और रात के खाने में मछली या मांस. यहां तक कि अगर कोई एक दिन में इस पर 200 रुपये तक खर्च करता है तो यह 6,000 रुपये प्रति माह और 72,000 रुपये प्रति वर्ष हो जाता है. वहीं अगर कोई म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) के लिए निवेश करता है, तो रिटर्न काफी होगा.
मोटे तौर पर म्यूचुअल फंड की 3 श्रेणियों पर विचार करें – डेट फंड्स, बैलेंस्ड फंड और इक्विटी फंड्स. ये फंड की वो कैटेगरी हैं जिनमें जोखिम ज्यादा होता है. रूढ़िवादी अनुमान के हिसाब से भी 25-30 साल के कार्यकाल के लिए ये फंड 10%, 12% और 17-18% का रिटर्न देंगे.
30 साल की अवधि में, एक डेट फंड इस रकम को बढ़ाकर 1.37 करोड़ रुपये कर सकता है. 25 वर्षों में रिटर्न 80 लाख रुपये हो सकता है.
बैलेंस्ड फंड के लिए, जमा रकम 25 साल के बाद 1.14 करोड़ रुपये और 30 साल बाद 2.12 करोड़ रुपये होगा.
हालांकि, अगर इक्विटी ग्रोथ फंड में निवेश है, तो कमाई 25 साल में 2.88 करोड़ रुपये और 30 साल के बाद 6.75 करोड़ रुपये हो सकती है. 17 फीसदी की औसत वार्षिक वृद्धि पर ये हिसाब किया गया है.
30 वर्षों में, नॉमिनल निवेश 21.6 लाख और 25 वर्षों में, राशि 18 लाख रुपये है.
इसलिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें. एक बड़ा फंड आपकी प्रतीक्षा कर रहा है, वो भी बिना पसीने बहाये. यह कदम आपकी रिटायरमेंट के बाद की चिंताओं को दूर कर सकता है.
डिस्क्लेमर: Money 9 की मंशा आपके आहार और इससे संबंधित पसंद को प्रभावित करने की नहीं है. यह खबर केवल आपके बटुए पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023