अगर आप वोडाफोन ग्राहक है तो आपको मोबाइल कवरेज में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल भारत की शीर्ष मोबाइल-फोन टावर कंपनी इंडस टावर्स, वोडाफोन आइडिया (वीआई) की सेवाओं को प्रतिबंधित कर सकता है. ये बात इंडस टावर्स ने दूरसंचार नियामक TRAI से कही है. टावर कंपनी का आरोप है कि वोडाफोन पर 7,864.5 करोड़ रुपए (ब्याज सहित) बकाया है और भुगतान में चूक हुई है. टेलीकॉम कंपनी के समय पर भुगतान न करने से इंडस टावर्स को अपने परिचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इंडस टावर्स ने दूरसंचार नियामक से कहा है कि वह वोडाफोन आइडिया की सेवाओं को प्रतिबंधित करने के अलावा, वे अपने बकाया की वसूली में तेजी लाने के लिए कानूनी तरीकों का सहारा ले सकता है. टावर कंपनी ने अनुबंध संबंधी भुगतान में वोडाफोन आइडिया की ओर से जानबूझकर और लगातार की जा रही देरी की आलोचना की है.
इंडस टावर अगर सेवा प्रतिबंधित करती है तो वोडाफोन आइडिया के 228.33 मिलियन ग्राहकों के लिए मोबाइल कवरेज में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. एक्सपर्ट का मानना है कि इससे संघर्षरत ऑपरेटर के लिए बाजार हिस्सेदारी में और कमी आएगी. वीआई इंडस का मुख्य ग्राहक है, और टावर कंपनी ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को बताया है कि घाटे में चल रही टेलीकॉम कंपनी पर 30 सितंबर, 2023 तक 7,864.5 करोड़ रुपए का बकाया है. वीआई की इस लापरवाही पर इंडस टावर ने ट्राई को पत्र भेजा है.