देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) इंजन की समस्या के कारण चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में और अधिक विमानों का परिचालन रुकेगा और इसे कम करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल एयरलाइन के लगभग 40 विमान इंजन में दिक्कतों के कारण उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.
इंडिगो के बेड़े में सितंबर अंत तक 334 विमान थे। एयरलाइन विभिन्न उपाय अपना रही है. इनमें वेट लीज (चालक दल सदस्य समेत) पर विमान लेना शामिल है. सितंबर तिमाही के परिणाम पर चर्चा के दौरान इंडिगो के मुख्य वित्तीय अधिकारी गौरव एम नेगी ने कहा, “हमारा अनुमान यह है कि … चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च अवधि) से हमारे परिचालन बेड़े पर और प्रतिकूल प्रभाव डालेंगे और अधिक संख्या में विमानों का परिचालन रुकेगा” उन्होंने कहा, “हम इन चुनौतियों से निपटने के लिए अपने ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) के साथ लगातार संपर्क में हैं.”