जेवर एयरपोर्ट से सबसे पहले उड़ान भरेगी इंडिगो, 2024 से होगी शुरुआत
एनसीआर में बने इस दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली पहली कंपनी इंडिगो होगी. इसके लिए शुक्रवार को एनआईए ने एयरलाइन कंपनी के साथ समझौता किया है
जेवर एयरपोर्ट यानी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NIA) पर जल्द ही विमान सेवा शुरू होने वाली है. इसके लिए एयरलाइन कंपनियां तय की गई हैं. एनसीआर में बने इस दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली पहली कंपनी इंडिगो होगी. इसके लिए शुक्रवार को एनआईए ने एयरलाइन कंपनी के साथ समझौता किया है. कंपनी का कहना है कि इस साझेदारी का मकसद ग्राहक अनुभव को और बेहतर बनाना है.
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कहा कि कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय विमानन बाजार का समर्थन करती है और इसमें अपना योगदान दे रही है. वे खुश हैं इंडिगो एनआईए का लॉन्च वाहक बन गया है. इस मौके पर नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि इंडिगो के साथ इस समझौते से उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि एयरलाइन कंपनी तय करते समय बुनियादी ढांचे और प्रक्रियाओं को डिजाइन करने जैसी चीजों पर इनपुट लिया, खासतौर पर जो बदलाव की सुविधा तुरंत देते हैं. एक ग्रीनफील्ड परियोजना होने के नाते, एनआईए को पहले दिन से ही एयरलाइनों की आवश्यकताओं के लिए बुनियादी ढांचे को तैयार करने का फायदा मिलेगा.
बता दें ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का पहला चरण, दिल्ली से लगभग 75 किमी दूर पश्चिमी यूपी में गौतमबुद्ध नगर के जेवर में स्थित है, जिसके 2024 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है. पहला चरण पूरा होने के बाद, हवाई अड्डे के पास सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की जिम्मदारी होगी. यह भी उम्मीद है कि चौथा चरण पूरा होने तक क्षमता बढ़कर 7 करोड़ यात्री हो जाएगी. इसके चालू होने के बाद, एनआईए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और क्षेत्र में तीसरा वाणिज्यिक हवाई अड्डा होगा.