भारत से अमेरिका निर्यात होने वाले फूड प्रोडक्ट्स को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, खराब, गंदगी और बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया फूड प्रोडक्ट्स में पाए जाने की वजह से बीते कुछ साल में अमेरिका भारतीय खाद्य पदार्थों के शिपमेंट को कई बार रिजेक्ट कर चुका है. आंकड़ों के अनुसार बीते चार साल में भारत से निर्यात होने वाले फूड प्रोडक्ट्स के कुल 3,925 शिपमेंट को अमेरिका अपने यहां प्रवेश से मना कर चुका है. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के आंकड़ों के मुताबिक प्रवेश के लिए रोके गए कुल शिपमेंट में से 953 शिपमेंट (24 फीसद) में गंदगी पाई गई थी, जबकि 786 शिपमेंट में साल्मोनेला बैक्टीरिया पाया गया था. गौरतलब है कि साल्मोनेला बैक्टीरिया की वजह से पेट में गंभीर संक्रमण का खतरा रहता है.
अमेरिका ने जिन उत्पादों पर प्रवेश से रोक लगाई थी उनमें मसाले, विटामिन, खनिज एवं प्रोटीन, बेकरी उत्पादन और सी फू्ड्स शामिल थे. अमेरिका ने अक्टूबर 2019 और सितंबर 2023 के बीच भारत, मैक्सिको और चीन के शिपमेंट की एंट्री पर रोक लगाई थी. मैक्सिको के 5,374 खाद्य निर्यात शिपमेंट, भारत के 3,925 शिपमेंट और चीन के 2,340 शिपमेंट के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी. हालांकि चीन से अमेरिका पहुंचने वाले खाद्य उत्पादों के जितने सैंपल फेल होते हैं अमेरिका में भारतीय फूड के शिपमेंट की संख्या चीन से सात गुना ज्यादा है.
बता दें कि भारत से फूड एक्सपोर्ट शिपमेंट के रिजेक्शन में पिछले एक दशक में पूर्ण रूप से गिरावट देखी गई है. अमेरिकी कृषि विभाग द्वारा 2022 में प्रकाशित एक अध्ययन में इस बात की पुष्टि हुई है कि 2002 और 2019 के बीच भारत के फूड एक्सपोर्ट शिपमेंट में खराब गुणवत्ता के उल्लंघन के मामले सामने आए थे और जिसकी वजह से अमेरिका ने आयात पर रोक लगा दिया था. इस दौरान अमेरिका को खराब फूड प्रोडक्ट्स का निर्यात करने वाले देशों में भारत की हिस्सेदारी 22.9 फीसद, मैक्सिको की हिस्सेदारी 13.9 फीसद और वियतनाम की हिस्सेदारी 8.6 फीसद थी.
MDH के शिपमेंट को भी नहीं मिली एंट्री वित्त वर्ष 2022 में 1,759 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने वाली मसाला बनाने वाली कंपनी एमडीएच ने अक्टूबर 2019 और सितंबर 2023 के बीच अमेरिका को निर्यात किए गए सभी फूड शिपमेंट के लिए 9.95 फीसद का रिजेक्शन देखा है. एमडीएच द्वारा अमेरिका भेजे गए 623 खाद्य निर्यात शिपमेंट में से 62 को प्रवेश से मना कर दिया गया. एफडीए के मुताबिक सभी 62 शिपमेंट में साल्मोनेला बैक्टीरिया पाए जाने का आरोप है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।