इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था सालाना 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और इसके वर्ष 2027-28 तक एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. चंद्रशेखर ने एक कार्यक्रम में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के लिए समर्पित ‘INDIA AI’ मिशन का मूल्य भी 10,000 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 20,000 करोड़ रुपये हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार को पहले 2026-27 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था के एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन कोविड-19 महामारी सहित कई वजहों से इस लक्ष्य को एक साल आगे बढ़ा दिया गया है. चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से डिजिटल अर्थव्यवस्था 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. वर्ष 2015 में निर्धारित यह दृष्टिकोण कारगर रहा है. हम पहले से ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था हैं. हमारा लक्ष्य है कि 2027-28 तक एक लाख करोड़ डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था को हासिल करना है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के सरकारी आवास पर आयोजित ‘विशेष संपर्क अभियान’ में राजीव चंद्रशेखर ने यह बात कही. इस कार्यक्रम में लगभग 300 आईटी, स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुरुआती पूंजी के तौर पर 1 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी हुई है. इसका इन्वेस्टमेंट इनोवेशन और ‘इंडिया एआई’ मिशन के लिए रिसर्च एवं डेवलपमेंट में किया जाएगा जिसका कुल मूल्य 20,000 करोड़ रुपये होगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडिया एआई मिशन के लिए 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, लेकिन चंद्रशेखर ने कहा कि इसका कुल मूल्य लगभग 20,000 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि इससे जुड़े कारकों का फिलहाल खुलासा नहीं किया जा सकता है. चंद्रशेखर ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि ग्रोथ की रफ्तार जारी रहे. भारतीय इनोवेशन इकोसिस्टम लगातार बढ़ रहा है और दुनिया में अग्रणी नवोन्मेषी पारिस्थितिकी प्रणालियों में से एक बन जाएगा.
Published - May 21, 2024, 05:13 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।