वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का सर्विस एक्सपोर्ट (सेवा निर्यात) 2023 में 11.4 फीसद बढ़कर 345 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि चीन का निर्यात 10.1 फीसद घटकर 381 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सेवा निर्यात वृद्धि में योगदान देने वाले क्षेत्रों में यात्रा, परिवहन, चिकित्सकीय और आतिथ्य शामिल हैं.
अंकटाड त्रैमासिक बुलेटिन में कहा गया, मौजूदा डॉलर मूल्य के संदर्भ में 8.9 फीसद की वार्षिक वृद्धि के साथ वैश्विक सेवा निर्यात 2023 में 7900 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया. इसमें कहा गया कि विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में प्रमुख निर्यातकों में भारत, चीन, सिंगापुर, तुर्किये, थाईलैंड, मैक्सिको और सऊदी अरब शामिल हैं.
हालांकि, भारत का सेवा आयात पिछले साल 0.4 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 248 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया. भारत के सेवा निर्यात पर टिप्पणी करते हुए एक उद्योग विशेषज्ञ ने कहा कि आईटी तथा आईटी-इनैबल्ड सेवाओं और यात्रा का निर्यात मजबूत हो रहा है.