वाहन उपलब्धता के बढ़ने, मांग में सुधार और शादी के सीजन की वजह से वाहनों की बिक्री में फरपरी के दौरान काफी इजाफा हुआ है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक फरवरी 2024 में देश की ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 2.03 मिलियन यूनिट हो गई, जो फरवरी 2023 में महज 1.79 मिलियन यूनिट थी. इतना ही नहीं पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
फाडा के डेटा के मुताबिक यात्री वाहनों (PV) की फरवरी में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई, पिछले साल फरवरी में 293,803 यूनिट की तुलना में बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 330,107 यूनिट हो गई. पीवी सेगमेंट में साल दर साल 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया का कहना है कि नए प्रोडक्ट पेश करने और वाहन की उपलब्धता में वृद्धि के कारण फरवरी में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई है. पीवी सेगमेंट में इन्वेंट्री का स्तर50-55 दिनों की ऊंचाई पर बना हुआ है.
दोपहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी
दोपहिया, तिपहिया, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. दोपहिया वाहनों की बिक्री 13 प्रतिशत, वहीं तिपहिया वाहनों की बिक्री 24 प्रतिशत, ट्रैक्टरों की 11 प्रति शत और कॉमर्शियल वाहनों की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीमियम मॉडल की मांग और मजबूत एंट्री-लेवल सेगमेंट प्रदर्शन के कारण दोपहिया वाहनोंं की बिक्री बढ़ी है. इसके अलावा प्रोडक्ट पर मिलने वाले आकर्षक ऑफर और शादी सीजन होने की वजह से भी वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है. इस अवधि के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 1.43 मिलियन दर्ज की गई, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 1.27 मिलियन थी.
तिपहिया गाडि़यों की सेल्स में ईवी का हिस्सा ज्यादा
फाडा अध्यक्ष का कहना है कि तिपहिया वाहनों के बाजार में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसमें ईवी का हिस्सा 53 प्रतिशत है. पहली बार लोगों ने इसमें ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है. फरवरी 2023 में 76,619 यूनिट की तुलना में, तिपहिया वाहनों की बिक्री इस साल 94,918 यूनिट तक पहुंच गई है. इसके अलावा कॉमर्शियल वाहन सेग्मेंट में भी 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस सेगमेंट में महीने के दौरान 88,367 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 84,337 यूनिट्स थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।