देश में जातियों की गणना की उठ रही मांग के बीच मंगलवार को केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि सरकारी बैंकों में अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाती (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के कितने कर्मचारी हैं. सरकार ने यह भी बताया कि बैंकों में आरक्षित वर्ग के अलावा सामान्य वर्ग के कितने कर्मचारी हैं. संसद में सरकार की तरफ से दिए गए आंकड़ों से पता चला है कि पिछले 5 वर्षों के दौरान अधिकतर सरकारी बैंकों में ज्यादातर वर्गों में कर्मचारियों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है, हालांकि कुछ वर्ग ऐसे भी हैं जहां पर कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक कुल मिलाकर मार्च 2019 से लेकर मार्च 2023 के दौरान 12 सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मार्च 2019 में 12 सरकारी बैंकों में 7.33 लाख कर्मचारी थे जो मार्च 2023 में बढ़कर 7.64 लाख हो गए हैं. राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से पूछे गए एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
संसद में सरकार की तरफ से बताए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2019 तक देश के सबसे बड़े बैंक SBI में 2019 के दौरान सामान्य वर्ग के 1.32 लाख, OBC के 56041, SC के 47549 और ST के 20302 कर्मचारी काम करते थे. 31 मार्च 2023 को SBI में सामान्य वर्ग के कर्मचारियों का आंकड़ा घटकर 1.09 लाख रह गया, जबकि OBC कर्मचारियों का आंकड़ा बढ़कर 63132 हो गया हालांकि SC कर्मचारियों के आंकड़े में कमी आई और वह घटकर 43786 रह गया और ST कर्मचारियों का आंकड़ा भी कम होकर 19434 रह गया.
हालांकि दूसरे बड़े सरकारी बैंक PNB में बीते 5 वर्षों के दौरान हर वर्ग में कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा में में हर वर्ग के अंदर सरकारी कर्मचारियों के आंकड़े में गिरावट देखने को मिली है. केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ऐसे बैंक हैं जहां OBC वर्ग को छोड़ अन्य सभी वर्गों में कर्मचारियों के आंकड़े में गिरावट दिखी है.
सरकार की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसमें सिर्फ बैंक कर्मचारियों का ही ब्योरा नहीं है, बल्कि सरकारी बीमा कंपनियों, नाबार्ड, सिडबी, एक्जिम बैंक और 43 क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारियों का आंकड़ा भी शामिल है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश के 43 क्षेत्रीय बैंकों में 31 मार्च 2019 तक सामान्य वर्ग के 39932 कर्मचारी काम करते थे और 31 मार्च 2023 तक यह आंकड़ा घटकर 36219 रह गया है, हालांकि इस दौरान OBC कर्मचारियों का आंकड़ा 16623 से बढ़कर 20525 हो गया है. क्षेत्रीय बैंकों में इस दौरान SC और ST वर्ग के कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ी है.
बीमा कंपनी LIC के कर्मचारियों की बात करें तो 31 मार्च 2019 तक उसमें सामान्य वर्ग के 70469 कर्मचारी हुआ करते थे और इस साल मार्च अंत में यह आंकड़ा घटकर 59122 रह गया, इस दौरान LIC में OBC कर्मचारियों का आंकड़ा 9759 से बढ़कर 13552 तक पहुंचा, हालांकि ST कर्मचारियों का आंकड़ा 8257 से घटकर 7510 और SC कर्मचारियों का आंकड़ा 20199 से घटकर 18275 पर आ गया.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।