होली आने को चंद दिन बचे हैं, ऐसे में बहुत से लोग अपने घर या घूमने जा रहे हैं. मगर हवाई किराये में हुई बढ़ोतरी आपके सफर को महंगा बना सकती है. दरअसल मार्च में लंबा वीकेंड पड़ रहा है. होली और गुड फ्राइडे की छुट्टी की वजह से होटलों की बुकिंग भी बढ़ गई है. ट्रैवल प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप के अनुसार, होली वीकेंड के लिए होटल बुकिंग में 3.5 गुना की वृद्धि देखी गई है, जबकि गुड फ्राइडे वाले सप्ताह में 3.7 गुना की वृद्धि हुई है.
होटलों के अलावा फ्लाइट से सफर करने के लिए भी यात्रियों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है. होली वीकेंड के लिए हवाई किराया 20-80 प्रतिशत तक बढ़ गया है. इक्सिगो के आंकड़ों के मुताबिक, होली के समय 48 घंटे पहले बुक की गई दिल्ली-मुंबई एकतरफा उड़ान की कीमत लगभग 6,400 रुपए है. वही फ्लाइट अगर कोई 15 दिन पहले बुक करता है तो उसे 5,200 रुपए चुकाने होंगे.
इन रूटों का किराया सबसे ज्यादा
दिल्ली-गोवा मार्ग पर होली वीकेंड पर एक तरफ की उड़ान की कीमत 10,934 रुपए है, जबकि 15 दिन पहले बुक करने पर इसकी कीमत 6,096 रुपए थी. इसके अलावा मुंबई-श्रीनगर मार्ग पर सबसे अधिक 78 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. आठ दिन पहले बुक की गई एकतरफ़ा मुंबई-श्रीनगर उड़ान की लागत 18,288 रुपए है, जबकि 15 दिन पहले टिकट बुक करने पर यात्री को 10,240 रुपए खर्च करने होंगे.
18-22 फीसद बढ़े होटलों के दाम
इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि होली वाले सप्ताह पर होटलों के रूम की कीमत करीब 18 से 22 फीसद तक बढ़ी हैं. सबसे ज्यादा मांग बजट होटलों की है. अमूमन लोग 2 रात ठहरने का विकल्प चुन रहे हैं. होटल बुकिंग में भी इजाफा हुआ है. जानकारों का मानना है कि बेहतर कनेक्टिविटी, बढ़ती खर्च योग्य आय और बढ़ती आकांक्षाओं के चलते लोगों में घूमने का शौक बढ़ा है. यात्रा ऑनलाइन के अनुसार लोग गोवा, जयपुर, पांडिचेरी, ऊटी, श्रीनगर, महाबलेश्वर, कॉर्बेट और वायनाड जैसी जगहों के लिए बुकिंग ज्यादा करा रहे हैं.
Published - March 22, 2024, 09:47 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।